अग्निवीरों के लिए 25 अक्टूबर से भर्ती, इन जिलों के युवा 3 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, यह रहेगा शैड्यूल

हरिभूमि न्यूज : अंबाला
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए अंबाला छावनी स्थित सेना भर्ती मुख्यालय के खड़गा स्टेडियम में 25 अक्टूबर से भर्ती शुरू होगी। 11 नवंबर 2022 तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में छह जिलों अंबाला, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर तथा पंचकूला और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के युवा हिस्सेदारी कर पाएंगे। एसडीएम सलोनी शर्मा ने बताया कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त से 3 सितंबर तक खुला रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड अपनी आईडी से 4 से 19 अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में दी गइ भर्ती की दिनांक एवं समय के अनुसार भर्ती स्थल पर पहुंचे। केवल ऑनलाइन रजिस्टर्ड उम्मीदवार ही रैली में हिस्सा ले सकते हैं। सभी ऑनलाइन रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपनी आईडी से अपना प्रवेश पत्र डाउन लोड करेंगे, जिसमें स्पष्ट बार कोड प्रिंट हो।
इन पदों पर होगी भर्ती
अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (सभी हथियार), अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर (तकनीकी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर ट्रैडसमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी। अग्निवीर सामान्य डयूटी (सभी हथियार) के लिए उम्मीदवार 10वीं कक्षा में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक तथा ग्रेडिंग सस्टिम का पालन करने वाले बोर्डों के लिए व्यक्तिगत विषयों में न्यूनतम डी ग्रेड( 33 प्रतिशत 40 प्रतिशत) या ग्रेड के समकक्ष जिसमें 33 प्रतिशत और सी-2 ग्रेड में समग्र कुल या कुल मिलाकर 45 प्रतिशत के बराबर होता है। वैध हल्के मोटर वाहन (एलएमवी)ड्राइविंग लाइसेंस वाले उम्मीदवारों को ड्राइवर आवश्यकताओं के लिए वरीयता दी जाएगी। अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर तकीनीकी (सभी हथियार), के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा/इंटरमीडिएट परीक्षा किसी भी स्ट्रीम में (कला, वाणज्यि, वज्ञिान ) कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ तथा प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत से कम अंक नहीं होने चाहिए। अग्निवीर (तकनीकी) (सभी हथियार), के लिए 12वीं/इंटरमीडिएट परीक्षा वज्ञिान में भौतिकी, रसायन वज्ञिान, गणित और अंग्रेजी के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत। या किसी भी मान्यता प्राप्त राज्य एडन बीडी या केंद्रीय शक्षिा बोर्ड से भौतिकी, रसायन वज्ञिान, गणित और अंग्रेजी के साथ वज्ञिान में बारहवीं/इंटरमीडिएट परीक्षा पास एनएसक्यूएफ स्तर 4 या उससे ऊपर के साथ आवश्यक क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष के एनआईओएस और आईटीआई पाढयक्रम को शामिल करना।
इसी तरह अग्निवीर ट्रैडमैन में ट्रैड्स के अनुसार 10वीं कक्षा साधरण पास। कुल प्रतिशत में कोई शर्त नहीं है लेकिन प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए। अग्निवीर ट्रैडमैन 8वीं साधारण पास। कुल प्रतिशत में कोई शर्त नहीं है, लेकिन प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसी तरह अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर (तकनीकी) के लिए कद 162 सेंटीमीटर और अग्निवीर सामान्य ड्यूटी व अग्निवीर अन्य श्रेणी के लिए कद 170 सेंटीमीटर होना चाहिए। छाती 77 सेंमी (प्लस 5 सीएम वस्तिार) होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि भर्ती नियमावली के मुताबिक सेवारत, सेवानिवृत, सैनिक वीर नारियों के पुत्रों को कद, वजन और छाती में छूट दी जाएगी। परीक्षा में पास होने पर 20 अंक बोनस के दिए जाएंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स व ऑल इंडिया स्कूल गेम्स फेडरेशन के विजेता खिलाडिय़ों को भी बोनस अंक दिए जाएंगे। वर्ष 2022-23 के लिए एक बार के उपाय के रूप में अग्निवीरों के लिए आयु सीमा को 21 वर्ष से बढाकर 23 वर्ष किया गया है। उम्मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष नर्धिारित किया गया है। पहली अक्टूबर 2022 को पात्र उम्मीदवार आयु नर्धिारित करने की प्रभावित तिथि के रूप में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती नि:शुल्क, नष्पिक्ष और योग्यता के आधार पर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS