हरियाणा पुलिस विभाग में इन पदों पर निकली भर्ती, 27 से आवेदन शुरू

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
हरियाणा पुलिस विभाग में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। रेवाड़ी में दिल्ली रोड पर स्थित पुलिस लाइन में 27 व 29 अगस्त को सुबह 9 से शाम 5 तक 74 पदों पर स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) की भर्ती के लिए आवेदन फार्म जमा किए जाएंगे। एसपीओ की भर्ती एक वर्ष या नियमित भर्ती होने तक अनुबंध पर की जाएगी। पूर्व सैनिकों के अतिरिक्त हरियाणा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल, हरियाणा आर्म्ड पुलिस से हटाए गए व अर्धसैनिक बल के जवानों को एसपीओ की भर्ती में अवसर दिया जाएगा। इसमें जिला पुलिस में सहायक बल के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल व हरियाणा आर्म्ड पुलिस से वर्ष 2004 में हटाए गए कर्मियों को अनुबंध आधार पर एक वर्ष के लिए विशेष पुलिस अधिकारी के पदों पर चयन होगा।
पूर्व सैनिक व अर्धसैनिक बल के जवान भी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। एसपीओ पद पर नियुक्ति होने वाले जवानों को 18 हजार रुपये मासिक मानदेय व तीन हजार रूपए वर्दी भत्ता साल में केवल एक बार ही दिया जाएगा। हरियाणा आर्म्ड पुलिस व हरियाणा औद्योगिक सुरक्षा बल से हटाए गए कर्मियों के लिए आयु 50 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए तथा उन्हें अनुशासनहीनता या मेडिकल के आधार पर न हटाया गया हो। आवेदनकर्ता को आवेदन के लिए चार पासपोर्ट साइज फोटो, डिस्चार्ज बुक, शैक्षिक योग्यता व अन्य प्रमाण पत्रों सहित पुलिस लाइन में रिपोर्ट करनी होगी।
कैथल जिले में 44 पदों के लिए होगी भर्ती
स्पेशल पुलिस अफसर ( एसपीओ ) के लिए कैथल जिले में नए स्वीकृत हुए 44 पदों पर भर्ती हेतु 29 अगस्त की सुबह पुलिस लाइन में भर्ती बोर्ड द्वारा चयन प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसमें भारतीय सेना के भूतपुर्व सैनिक व केंद्रीय सशस्त्र बल (सीएपीएफ) से सेवानिवृत हुए कर्मचारी, भूतपूर्व एचएसआईएफ के सिपाही तथा एचएपी बटालियन के चयनित उम्मीदवार शामिल हो सकते है। एसपीओ पद पर भर्ती होने के ईच्छुक उम्मीदवारों की आयु 25 से 50 वर्ष के मध्य तथा शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए। स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद पर भर्ती होने के ईच्छुक उम्मीदवार 29 अगस्त सोमवार को सुबह 8 बजे पुलिस लाईन कैथल में अपने सभी मूल प्रमाण पत्र व उक्त दस्तावेजों की दो-दो सत्यापित प्रतियों को साथ लेकर पहुंचे, जिनमें सर्विस बुक की छाया प्रति, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, 6 पासपोर्ट साईज फोटो, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र इत्यादी दस्तावेज शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS