Recruitment in Kurukshetra University : कुवि ने जारी की प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए रोजगार सूचना

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) प्रशासन द्वारा प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित निदेशक व प्राचार्य पद के लिए रोजगार सूचना जारी की है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि कुल 34 पदों प्रोफेसर के 1 पद, विभिन्न विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 27 पद और निदेशक, शारीरिक शिक्षा और खेल के 1 पद, कार्यकारी अभियंता के 1 पद, यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के प्राचार्य 1 पद और सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के 3 पद पर भर्ती के लिए रोजगार सूचना जारी की है।
उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूके डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त निर्धारित की गई है।
वहीं मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद की 268 वीं बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी परिषद ने 3 मुद्दों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कार्यकारिणी परिषद में दस सहायक प्रोफेसर के नियमित पदों पर भर्ती के लिफाफे खोले गए तथा इन पदों पर चयन को मंजूरी प्रदान की गई। इस मौके पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसरों की भर्ती में तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है जिससे भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ी है। नैक की टीम मूल्यांकन के लिए जल्द ही विश्वविद्यालय में आने वाली है। शिक्षकों की नई भर्तियां से नैक मूल्यांकन के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में सहयोग मिलेगा। इसके साथ-साथ शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में भी बढ़ोतरी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS