भारतीय सेना में विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, 15 मार्च तक करवाएं पंजीकरण, अधिक जानकारी के लिए यहां देखें...

रोहतक : स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि रोहतक, झज्जर, पानीपत और सोनीपत के अग्निवीर (जीडी, क्लर्क/स्टोर कीपर, टैक्निकल, ट्रेड्समैन) तथा सिर्फ अंबाला जोन के फार्मासिस्ट, नर्सिंग सहायक/नर्सिंग सहायक वेटरनरी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए इन जिलों के उम्मीदवार आगामी 15 मार्च तक पंजीकरण करवा सकते हैं। सेना द्वारा भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।
कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि सेना द्वारा भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के तहत अब पहले उम्मीदवारों को सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। भर्ती प्रक्रिया का हिन्दी और अग्रेंजी भाषा में वीडियो क्लिप्स ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। सभी उम्मीदवार इन वीडियो क्लिप्स को ध्यान से देखें तथा इसके बाद ही अपना बायोडाटा सही तरीके से भरें। इसमें आधार कार्ड नम्बर, अपना नाम और पिता का नाम तथा जन्मतिथि आदि को ध्यानपूर्वक दर्ज करें। सामान्य प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती की अगली प्रक्रिया दौड़ और मेडिकल के लिए बुलाया जायेगा।
उन्होंने उम्मीदवारों का आह्वान किया है कि वे ऑनलाइन पंजीकरण में बार-बार अपना मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल का पता न बदलें ताकि उन्हें सेना भर्ती की बदली प्रक्रिया के दौरान कोई असुविधा न हो। यदि किसी उम्मीदवार को इस सेना भर्ती के बारे में कोई असुविधा होती है, तो वे सेना भर्ती कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01262-253431, फैक्स नम्बर 01262-268568 तथा हेल्पलाइन नम्बर 89013-84498 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS