हरियाणा में 50 हजार पदों पर निकलेंगी भर्तियां, HSSC चेयरमैन खदरी ने दी जानकारी

हरियाणा में 50 हजार पदों पर निकलेंगी भर्तियां, HSSC चेयरमैन खदरी ने दी जानकारी
X
एचएसएससी चेयरमैन ने बताया कि पेपर लीक होने के कई मामले में सामने आए थे। लेकिन अब कोई लापरवाही नहीं है। अब पेपर के दो सेट बनाए जाते हैं जिसमें अगर एक पेपर में कोई दिक्कत होती है तो दूसरा खोल दिया जाता है।

समालखा। हरियाणा में जल्द ही 50 हजार पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी। यह जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission ) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने दी। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन भोपाल सिंह व यूपी से बीजेपी विधायक कीरत सिंह शुक्रवार को समालखा में पहुंचे।

मीडिया से बातचीत में भोपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही हरियाणा में 50 हजार भर्तियां निकाली जाएगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार में सिर्फ योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी मिल रही है। किसी भी बड़े नेता या अधिकारी की सिफारिश नहीं चलती। उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा से एक समान नौकरियां लग रही है। किसी भी विशेष क्षेत्र को महत्व नहीं दिया जा रहा। सीएम मनोहर लाल करनाल विधानसभा से आते हैं लेकिन उन्होंने कभी भी किसी उम्मीदवार की नौकरी के लिए सिफारिश नहीं की।

उन्होंने बताया कि पेपर लीक होने के कई मामले में सामने आए थे। लेकिन अब कोई लापरवाही नहीं है। अब पेपर के दो सेट बनाए जाते हैं जिसमें अगर एक पेपर में कोई दिक्कत होती है तो दूसरा खोल दिया जाता है। उन्होंने बीजेपी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिर्फ बीजेपी राज में ही नौकरी में पारदर्शिता बरती जा रही है जिससे गरीब मजदूर के बच्चे को क्या सरकारी नौकरी मिल रही है।

Tags

Next Story