Haryana Police Recruitment : हरियाणा पुलिस में जल्द की जाएंगी भर्ती, गृहमंत्री अनिल विज ने दिए संकेत

Haryana Police Recruitment : हरियाणा पुलिस में जल्द की जाएंगी भर्ती, गृहमंत्री अनिल विज ने दिए संकेत
X
अनिल विज ने बताया कि हरियाणा पुलिस विभाग में 30000 पद खाली हैं। उनको भरने का काम शुरू कर दिया गया है। 5000 सिपाहियों की भर्ती होने जा रही है।

हरिभूमि न्यूज : हिसार

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा पुलिस विभाग में 30,000 पद खाली हैं। उनको भरने का काम शुरू कर दिया गया है। 5000 सिपाहियों की भर्ती होने जा रही है। हमारे यहां 5000 सिपाहियों को ही ट्रेनिंग देनी की कैपेसिटी है, इसलिए जल्दी-जल्दी भर्तियां करके खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। गृहमंत्री सोमवार को हिसार दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। गृहमंत्री विज ने कहा कि हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की डिपार्टमेंटल इंक्वायरी करवाई गई है जिसकी रिपोर्ट मेरी टेबल पर आ चुकी होगी। इस मामले में जो भी आगामी कार्रवाई बनती है जरूर की जाएगी।

विज ने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए विभाग में कई तरह के बदलाव करने के अतिरिक्त संसाधनों की समुचित व्यवस्था करने के लिए वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। अपराध रोकना, आमजन की शिकायतों का निराकरण करना जैसे विभिन्न कार्यों को तत्परता के साथ करने के लिए उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। अनिल विज ने कहा कि प्रदेश से नशाखोरी और नशा तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया गया है। युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशों से बचाने के लिए कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में आम नागरिकों को 112 डायल करने पर तुरंत मदद मिल रही है। हिसार में नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिसार में नए नागरिक अस्पताल के निर्माण के लिए जगह चिन्हित होने के पश्चात शीघ्र निर्माण कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा।

Tags

Next Story