हरियाणा के इन छह जिलों में रेड अलर्ट : 24 घंटे में 200 एमएम से ज्यादा बारिश होने की संभावना

हरियाणा के इन छह जिलों में रेड अलर्ट : 24 घंटे में 200 एमएम से ज्यादा बारिश होने की संभावना
X
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक एके सिंह ने बताया कि इस बार मॉनसून देरी से आया है लेकिन इसका मतलब से नहीं यह कम रहेगा। देरी से आने के बावजूद मॉनसून सामान्य रहेगा।

चंडीगढ़। प्रदेश में भारी बारिश को लेकर छहः जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। आने वाले चौबीस घटों में इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है। जिलों की बात करें, तो इनमें चरखी दादरी, सोनीपत और रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाडी शामिल हैं। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा के 6 जिलों में अगले 24 घंटों में 200 एमएम से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

सोमवार की सुबह बारिश की शुरुआत हुई और झमाझम पानी बरसता लेकर मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 48 घंटों तक बारिश रुक रुक कर जारी रहेगी। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 48 घंटों तक बारिश रुक-कर जारी रहेगी। चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक एके सिंह ने बताया कि मॉनसून में एक मॉनसून टर्फ होता है जो हिमालय के आसपास के राज्यों में सक्रिय होता है मॉनसून टर्फ हरियाणा और पंजाब में सक्रिय हो चुका है जिस वजह से यहां पर बारिश हो रही है।

हरियाणा के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। जिनमें रोहतक, झज्जर रेवाड़ी, चरखी दादरी और सोनीपत शामिल हैं। अगले 24 घंटों में इन जिलों में 204.4 एमएम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मॉनसून टर्फ अपनी सामान्य अवस्था में है। इसलिए हरियाणा के लगभग सभी जिलों में बारिश होगी। एके सिंह ने बताया कि इस बार मॉनसून देरी से आया है लेकिन इसका मतलब से नहीं यह कम रहेगा। देरी से आने के बावजूद मॉनसून सामान्य रहेगा।

Tags

Next Story