Mera Pani Meri Virasat Yojana : मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत 15 जुलाई तक करवाएं पंजीकरण

हरिभूमि न्यूज. जींद
सरकार द्वारा लागू की गई फसल विविधीकरण योजना के तहत धान की बजाय पानी की बचत वाली दूसरी फसलों की बिजाई करने के इच्छुक किसान अब योजना का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 15 जुलाई तक पंजीकरण करा सकते हैं। सरकार द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि पहले 25 जून निर्धारित की गई थी जिसे अब 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
डीसी डा. आदित्य दहिया ने बताया कि पिछले साल मेरा पानी, मेरी विरासत योजना के तहत फसल विविधीकरण अपनाने वाले किसानों को इस साल भी योजना के तहत प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया गया है लेकिन उसके लिए किसानों को धान के खेत में उसी वैकल्पिक फसल की बुवाई जारी रखनी होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसानों को मेरा पानी, मेरी विरासत और मेरी फसलए मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
डीसी ने जिला के किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे राज्य सरकार की मेरा पानी, मेरी विरासत योजना का लाभ उठाएं। योजना के तहत किसानों को धान के स्थान पर कम पानी लागत वाली वैकिल्पक फसलों कपास, मक्का, दलहन, मूगंफली, तिल, ग्वार, अरंड, सब्जियां व फल, की बिजाई करने पर उन्हें सात हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जो किसान धान की जगह चारा उगाते हैं या अपने खेत खाली भी रखते हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS