पंजीकृत बेरोजगारों को प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग मिलेगी

पंजीकृत बेरोजगारों को प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग मिलेगी
X
इस योजना के तहत ग्रेडअप.एप के माध्यम से फ्री ऑनलाइन क्लास लगाई जा रही हैं। जिसमें एसएससी, रेलवे, बैंकिग तथा डिफेंस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही हैं।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

हरियाणा रोजगार विभाग में पंजीकृत बेरोजगार इच्छुक प्रार्थी जो सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करना चाहते है, वह प्रार्थी अपने नजदीक रोजगार कार्यालय में एक सप्ताह के अंदर संपर्क करें।

जिला रोजगार अधिकारी सोनम गोयल ने बताया कि रोजगार विभाग में पंजाकृत युवक.युवतियों के लिए सरकार ने नि:शुल्क कोचिंग देने की योजना शुरू की है। इस योजना के तहत ग्रेडअप.एप के माध्यम से फ्री ऑनलाइन क्लास लगाई जा रही हैं। जिसमें एसएससी, रेलवे, बैंकिग तथा डिफेंस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि जो प्रार्थी कुछ नंबरों के कारण प्रतियोगिता परीक्षा में असफल हो जाते हैं, वे ऑनलाइन फ्री क्लास, टेस्ट सीरिज तथा मॉक टेस्ट देकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने अपने खर्चे पर 18 महीन नि:शुल्क कोचिंग देने की योजना शुरू कर दी है, इसलिए बेरोजगार पंजीकृत प्रार्थी पूरा लाभ उठाकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है।

Tags

Next Story