Pariksha Pe Charcha : परीक्षा पर चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

महेंद्रगढ़। पीपीसी यानी परीक्षा पे चर्चा -2023 एडिशन ( Pariksha Pe Charcha 2023 ) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। परीक्षा पे चर्चा एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ बातचीत करते हैं। कक्षा नौवीं से 12वीं के छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माता-पिता और शिक्षकों के साथ भी बातचीत करेंगे, ताकि छात्रों को उनके सभी सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने में मदद और सक्षम बनाया जा सके। परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी छात्रों के साथ परीक्षा के तनाव को दूर करने के टिप्स सांझा करते हैं और शिक्षा व करियर से संबंधित उनके सवालों के जवाब देते हैं। इसके अलावा, माई-गो पर प्रतियोगिता के माध्यम से चुने गए लगभग 2,050 छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा परीक्षा पर चर्चा किट उपहार में दी जाएगी। यह भी बता दें कि पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा 2018 से प्रतिवर्ष आयोजित की जाती रही है, जहां प्रधानमंत्री छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने के लिए लाइव होते हैं। यह प्रोग्राम देश व प्रदेश में परीक्षा के मौसम की शुरुआत पर आयोजित किया जाता है। विद्यार्थियों के लिए यह पीएम मोदी से डायरेक्ट बात करने का एक प्लेटफॉर्म है, जहां रजिस्ट्रेशन किए बिना इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया जा सकता है। परीक्षा पे चर्चा-2023 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2022 है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आह्नन किया गया है।
इन विषयों पर भेज सकेंगे आलेख
प्रतियोगिता के इच्छुक विद्यार्थी और शिक्षकों को अपने आलेख विषय आधारित भेजने होंगे। विद्यार्थी हमारी आजादी के नायक, हमारी संस्कृति, हमारा गर्व, मेरी प्रिय किताब, आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण सुरक्षा, अच्छा स्वास्थ्य क्यों जरूरी है, मेरा स्टार्टअप का सपना, सीमाओं के बिना शिक्षा, विद्यालय में खेलने के लिए खिलौने और खेल विषय पर अपनी रचना तैयार कर सकेंगे। शिक्षक अपने आलेख हमारी धरोहर, सीखने के लिए समर्थ वातावरण, कौशल के लिए शिक्षा, पाठ्यक्रम का कम भार और परीक्षा का कोई भय नहीं, भविष्य में शिक्षा की चुनौतियां जैसे विषय और अभिभावक अपने आलेख मेरा बच्चा, मेरा अध्यापक, प्रौढ़ शिक्षा-सभी को साक्षर बनाए, सीखना और एक साथ बढ़ना विषय पर भेज सकेंगे।
विद्यार्थी ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर, पीपीसी-2023 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां पार्टिसिपेट पर क्लिक करें और छात्र, शिक्षक और अभिभावक में से किसी एक लॉग इन पर क्लिक करें।
- अब अपना मोबाइल नंबर या फोन नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- -रजिस्ट्रेशन के बाद सबमिट पर क्लिक करें और आगे के लिए डिटेल्स सेव कर लें।
- छात्रों को प्रदान किए गए विषयों में से किसी एक पर अपना रिस्पॉन्स दे सकते हैं।
- छात्र प्रधानमंत्री को अपने प्रश्न अधिकतम 500 अक्षरों में भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
- माता-पिता और शिक्षक भी विशेष रूप से उनके लिए डिजाइन की गई ऑनलाइन गतिविधियों में भाग ले सकते हैं और अपनी एंट्रीज जमा कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS