रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी, नारायणगढ़ का रजिस्‍ट्री क्लर्क सस्पेंड

रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी, नारायणगढ़ का रजिस्‍ट्री क्लर्क सस्पेंड
X
शुरूआती जांच में ही क्लर्क आशीष कुमार की लापरवाही सामने आई। इसी वजह से उनके खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है।

हरिभूमि न्यूज. अंबाला

रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी की वजह से डीसी अशोक शर्मा ने नारायणगढ़ के रजिस्‍ट्री क्लर्क आशीष कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर पिछले कई दिन से यहां जांच चल रही थी।

शुरुआती जांच में क्लर्क आशीष कुमार की भूमिका संदग्धि नजर आई। इसी आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। डीसी अशोक शर्मा ने बताया कि नारायणगढ़ तहसील में कुछ रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी होने की शिकायत उनके पास आई थी। इसी आधार पर उन शिकायतों की जांच के आदेश दिए गए थे। शुरूआती जांच में ही क्लर्क आशीष कुमार की लापरवाही सामने आई। इसी वजह से उनके खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी को मामले की गहन जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्हें इस दौरान हुई राजस्व हानि की जांच तीन दिन के भीतर पूरी करने के आदेश दिए गए हैं। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शर्मा ने कहा कि इस मामले की तह तक जांच करवाई जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि क्लर्क ने किस से मिलकर गड़बड़ी को अंजाम दिया है।

Tags

Next Story