टेंशन खत्म : जमीन की रजिस्ट्री शुरू, लोगों काे नहीं करना होगा इंतजार

टेंशन खत्म : जमीन की रजिस्ट्री शुरू, लोगों काे नहीं करना होगा इंतजार
X
रजिस्ट्री न होने का मामला डिप्टी सीएम दुष्यत चौटाला के पास भी पहुंचा था। सोमवार को कई दिनों के बाद रजिस्ट्री शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली है।

हरिभूमि न्यूज : उचाना ( जींद )

बीते 25 दिनों से खरीदे गए मकान, जमीन की रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। सोमवार को उचाना तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री शुरू हुई। कई दिनों से रजिस्ट्री न होने का मामला एसडीएम डॉ. राजेश खोथ के संज्ञान में आने के बाद लोगों की समस्याओं को दूर करते हुए सोमवार से रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू करवाने का काम किया। रजिस्ट्री न होने का मामला डिप्टी सीएम दुष्यत चौटाला के पास भी पहुंचा था।

यहां पर काफी दिनों तक आरसी का पद रिक्त होने से रजिस्ट्री नहीं हो रही थी तो आरसी के आने के बाद बीते सप्ताह उनके कुछ दिन अवकाश पर होने के चलते भी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही थी। जगबीर, सुरेंद्र, मंजीत ने कहा कि बीते कई दिनों से रजिस्ट्री न होने से लोग परेशान थे। बीते कई दिनों से हर रोज टोकन तो कटवा रहे थे लेकिन कभी आरसी के न होने तो कभी अन्य अधिकारी के न होने के चलते रजिस्ट्री नहीं हो पा रही थी। सोमवार को कई दिनों के बाद रजिस्ट्री होने से लोगों को राहत मिली है। काफी दिनों से हर रोज लोग बिना रजिस्ट्री करवाए बैरंग लौट रहे थे। अब जिन्होंने मकान, जमीन खरीदी है उनकी रजिस्ट्री हुई है। सभी कागजात पूरे कर हर रोज ऑनलाइन रजिस्ट्री को लेकर टोकन कटवाते आ रहे थे। आज कटवाए टोकन के बाद उनकी रजिस्ट्री हुई।एसडीएम डॉ. राजेश खोथ ने कहा कि काफी दिन आरसी का पद रिक्त रहा तो बीते सप्ताह कुछ दिन आरसी अवकाश पर था। इसके चलते रजिस्ट्री नहीं हो पा रही थी। सोमवार को 33 रजिस्ट्री हुई हैं।

Tags

Next Story