शादी डॉट काॅम पर तय हुआ था रिश्ता, विवाह के दिन ही परिवार और दोस्तों को छोड़कर होटल से दूल्हा लापता

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
हिसार के न्यू मॉडल टाउन निवासी बंगलौर की कंपनी के कर्मी रूपेश शर्मा ने शादी डॉड काम पर पढ़ाई कर रही कोसली क्षेत्र की युवती के साथ रिश्ता पक्का किया था। 6 फरवरी को शादी की तारीख तय हुई तथा दूल्हा परिवार, रिश्तेदार व दोस्तों के साथ कोसली पहुंच गया। दूल्हा परिवार व दोस्तों के साथ एक होटल में ठहरा था। शाम को दोस्तों के साथ सैलून के लिए निकल गया। कुछ देर बाद वापस आया और होटल के कमरे से अपना सामान लेकर निकल गया। देर रात तक वापस नहीं लौटा तो बंगलौर स्थित कंपनी आफिस से फोन आने की बात पत्ता चला। जिसके बाद दूल्हे की मां ने कोसली थाने में कंपनी मालिक पर डेढ़ लाख रुपये के लिए बेटे को प्रताड़ित कर शादी से पहले वापस बुलाने का आरोप लगाते हुए बेटे की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवा दी। अब कोसली पुलिस तथ्यों की जांच करने में जुट गई है।
दूल्हे की मां निर्मला देवी ने बताया कि उसका बेटा बंगलौर की एक कंपनी में काम करता है। जिसका रिश्ता 6 फरवरी को कोसली क्षेत्र निवासी एक युवती के साथ तय हुआ था। वह अपने तीन मित्रों गौरव दहिया हिसार, हिसार में कार्यरत कोसली निवासी निखिल व हिसार निवासी सुमन के साथ कोसली पहुंचा और एक होटल में ठहर गया। शाम करीब सात बजे रूपेश अपने दोस्तों के साथ सैलून के लिए निकला तथा थोड़ी देर बाद अकेला वापस आकर होटल से अपना सामान समेटकर निकल गया। परिवार के साथ हम रात करीब साढ़े सात बजे होटल पहुंचे तो रूपेश व उसके दोस्त वहां नहीं थे। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर दोस्तों ने बंगलौर स्थित कंपनी ऑफिस से फोन आने की जानकारी दी।
कंपनी ऑफिस से फोन आने के बाद से वह परेशान था। जब हमने उसके कार्यालय में फोन किया तो पत्ता चला कि कंपनी मालिक ने डेढ़ लाख का सामान चोरी होने का आरोप लगाते हुए उसे तत्काल शादी का कार्यक्रम छोड़कर अपने गुरुग्राम स्थित कार्यालय बुलाया है तथा ना आने पर पुलिस से गिरफ्तार करवाने की धमकी दी है। जिसके डर से रूपेश होटल से निकल गया तथा उसके बाद से उसका फोन भी बंद है। अभी तक रूपेश का कोई सुराग नहीं मिला है। रूपेश अपने साथ अपने मित्र का एटीएम कार्ड लेकर गया था। जिससे उसी शाम 10 हजार रुपये की निकासी भी हुई है। कोसली पुलिस ने निर्मला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS