नवजात की मौत पर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा

नवजात की मौत पर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
X
शहर के एक निजी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत पर हंगामा हो गया। मारपीट की नौबत आ गई।

बहादुरगढ़। शहर के एक निजी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत पर हंगामा हो गया। मारपीट की नौबत आ गई। इस संबंध में सेक्टर 6 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अस्पताल संचालक डॉ. संजय सिंह ने कहा है कि गत 3 दिसंबर को उनके अस्पताल में एक गर्भवती महिला भर्ती हुई थी। समय से पहले (आठ महीने में) डिलीवरी के कारण बच्चे के फेफड़े कमजोर थे। उसे वेंटिलेटर से ऑक्सीजन देनी पड़ रही थी।

मंगलवार की सुबह बच्चे की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। शिशु के परिजनों को जैसे ही यह पता चला तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया। चिकित्सकों और स्टाफ सदस्यों के साथ मारपीट की। सामान को भी नुकसान पहुंचाया। उधर, सेक्टर 6 थाना पुलिस का कहना है कि इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है मामले में जांच की जा रही है।

Tags

Next Story