प्रेम विवाह करने वाली युवती काे परिजनों ने घर में कैद किया, डायल 112 ने बचाई जान

हरिभूमि न्यूज :रोहतक
जिला पुलिस में रविवार को उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक युवती ने डायल 112 नम्बर पर कॉल कर खुुद काे परिजनों द्वारा कमरे में कैद करने और मारपीट करने की जानकारी दी। पुलिस की टीम गांव में पहुंची और युवती को मुक्त करवाया। युवती ने अपने परिवार पर ही उसका गला दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। युवती को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने युवती के परिजनों पर केस दर्ज कर लिया है।
युवती ने सुबह डायल-112 पर कॉल की। उसने बताया कि उसे गांव में कैद कर लिया गया है। उसके परिजन उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टिटौली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवती को मुक्त करवाया गया। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी मर्जी से मई माह में एक युवक के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। लेकिन दोनों के परिवार शादी के खिलाफ हैं। जिसकी वजह से अपने घर पर आई हुई है। आरोप है कि सुबह उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और उसका गला दबाने का प्रयास किया। आरोपितों ने युुवती को धमकी दी कि वह उसे उसके पति के साथ नहीं रहने देंगे। जिसके बाद उसे कमरे में कैद कर लिया गया था। पुलिस ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सदर थाना में आरोपितों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS