रेल यात्रियों को राहत : श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी शुरू

रेल यात्रियों को राहत : श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी शुरू
X
मंगलवार को रोहतक जंक्शन पर श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भी पहुंची। इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 31 दिसंबर तक किया गया है।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

पहले लाकडाउन और फिर पंजाब में चले किसान आंदोलन को लेकर रेलवे द्वारा बंद की गई रेलगाड़ियों का पहिया मंगलवार को फिर से घुमा दिया है। रेलवे द्वारा रेलवे एक सुपर फास्ट के अलावा अन्य तीन और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का ही परिचालन शुरू किया गया है। इससे रेलवे ने दिल्ली से बठिंडा जाने और बठिंडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे द्वारा शुरू किए गए ट्रेनों के परिचालन के अनुसार मंगलवार को रोहतक जंक्शन पर श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भी पहुंची। इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 31 दिसंबर तक किया गया है।

मंगलवार को पचास यात्रियों ने किया सफर

14 कोच वाली यह ट्रेन अब आगे निरंतर चलेगी या नहीं कुछ नहीं कहा जा सकता। इस ट्रेन में मंगलवार को कुल करीब 50 यात्रियों ने सफर किया। इस ट्रेन में सफर करने से पहले यात्रियों ने काऊंटर से अपनी आनलाइन टिकट बुक करवाई हुई थी। हालांकि पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को लेकर अभी रेलवे द्वारा कोई शैड्यूल जारी नहीं किया गया है। वहीं गुवाहटी से दिल्ली, रोहतक-जींद होते हुए लालगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस को भी अब निरंतर चलाया जा रहा है। मंगलवार से शुरू हुए गाड़ी संख्या 02471-72 श्रीगंगानगर-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा जम्मू कोटा एक्सप्रेस भी चलाई जा रही है। इसके साथ ही सप्ताह में दो दिन जम्मूतवी ट्रेन का परिचालन भी किया जा रहा है। इन ट्रेनों के परिचालन को लेकर शेड्यूल भी रेलवे द्वारा स्थानीय अधिकारियों के पास जारी किया जा चुका है।

पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर अभी कोई शेड्यूल नहीं आया है

रोहतक लाइन पर पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर अभी कोई शेड्यूल नहीं आया है। जैसे ही उपर से कोई शैड्यूल आता है तो उसके हिसाब से ही बताया जा सकेगा। मंगलवार को श्रीगंगानगर-दिल्ली इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन रोहतक जंक्शन पर पहुंची थी। इसमें सफर करने के लिए कुछ यात्रियों ने काऊंटर से तो कुछ ने ऑनलाइन टिकट बुक करवाई हुई थी। -बीएस मीणा, रेलवे स्टेशन अधीक्षक

Tags

Next Story