Roadways कर्मचारियों के लिए राहत : अब चालक-परिचालक मनपंसद जगहों पर करवा सकेंगे ट्रांसफर

Roadways कर्मचारियों के लिए राहत : अब चालक-परिचालक मनपंसद जगहों पर करवा सकेंगे ट्रांसफर
X
मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि अब चालक (Driver) व परिचालक इस पॉलिसी के तहत अपनी मनपसंद के स्थानों पर ट्रांसफर (Transfer) करवा सकेंगे। कर्मचारियों को अपने ट्रांसफर के लिए चंडीगढ़ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

चंडीगढ़। हरियाणा में कई विभागों में ऑनलाइन स्थानांतरण नीति सफलतापूर्वक लागू होने के बाद शनिवार से परिवहन विभाग (transport Department) में भी यह नीति लागू हो गई है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद सेे बटन दबाकर 941 चालकों व परिचालकों का स्थानांतरण किया।

इस मौके पर परिवहन मंत्री के साथ रोडवेज डिपो फरीदाबाद के महाप्रबंधक राजीव नागपाल और पलवल के महाप्रबंधक एनके गर्ग मौजूद रहे। चंडीगढ़ से विभाग के महानिदेशक वीरेंद्र दहिया और संयुक्त निदेशक राज्य परिवहन मीनाक्षी राज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि शनिवार को जिन 941 कर्मचारियों का ऑनलाइन तबादला (Transfer) किया गया है, उनमें 565 चालक और 376 परिचालक शामिल हैं। इनमें से 258 चालकों व 198 परिचालकों को प्रथम वरीयता वाला स्टेशन मिला है।

मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर विभाग के आला अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि अब चालक व परिचालक इस पॉलिसी के तहत अपनी मनपसंद के स्थानों पर ट्रांसफर करवा सकेंगे। कर्मचारियों को अपने ट्रांसफर के लिए चंडीगढ़ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

Tags

Next Story