Bpl कार्ड धारकों को राहत : सरसों तेल के बदले खातों में इतने रुपये ट्रांसफर करेगी हरियाणा सरकार

Bpl कार्ड धारकों को राहत : सरसों तेल के बदले खातों में इतने रुपये ट्रांसफर करेगी हरियाणा सरकार
X
यह निर्णय सरकार ने हैफेड के पास सरसों के तेल का पर्याप्त स्टॉक नहीं होने के चलते लिया है।

हरियाणा सरकार ने बीपीएल राशन कार्ड धारकों को डिपो पर दिया जाने वाला सरसों का तेल बंद कर दिया है। जून माह में बीपीएल परिवारों को डिपो पर सरसों का तेल नहीं दिया जाएगा। तेल के बदले में 11 लाख परिवारों के खातों में 250 रुपये प्रतिमाह डीबीटी से ट्रांसफर किए जाएंगे। यह निर्णय सरकार ने हैफेड के पास सरसों के तेल का पर्याप्त स्टॉक नहीं होने के चलते लिया है।

हैफेड के पास सरसों का तेल ना होने के कारण जून माह में तेल नहीं दिया जाएगा। बता दें कि हरियाणा में बीपीएल परिवारों को हर महीने दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर प्रति परिवार की दर से उपलब्ध कराया जाता है। हरियाणा में इस महीने राशन डिपुओं पर 11 लाख से अधिक गरीब परिवारों को सरसों का तेल नहीं मिल सकेगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने अगले आदेशों तक राशन डिपुओं में सरसों का तेल नहीं देने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में एएवाई (गुलाबी कार्ड) राशन कार्डों की संख्या दो लाख 48 हजार 134 और बीपीएल (पीला कार्ड) के आठ लाख 92 हजार 744 राशन कार्ड हैं जिन्हें रियायती दरों पर सरसों तेल दिया जाता है। अब तेल के बदले में 11 लाख परिवारों के खातों में 250 रुपये प्रतिमाह डीबीटी से ट्रांसफर किए जाएंगे।


Tags

Next Story