बस यात्रियों को राहत : सोनीपत से रोहतक का किराया 5 रुपये कम हुआ, अब शीला बाइपास से गुजरेंगी बसें

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। सोनीपत से रोहतक तक का सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रोडवेज विभाग ने सोनीपत से रोहतक का किराया पांच रुपए कम कर दिया है। जिसके बाद सोनीपत से रोहतक तक बस यात्रियों को 55 रुपए अदा करने पड़ेंगे। इससे पहले बस यात्रियों को सोनीपत से रोहतक तक 60 रुपए किराए के देने पड़ते थे। इस संंबंध में रोडवेज जीएम ने सभी परिचालकों को संशोधित किराया ही लेने के निर्देश जारी कर दिए है। यह निर्देश प्राइवेट बसों पर भी लागू रहेंगे।
बता दे कि सोनीपत से रोहतक के बीच में दूरी करीब 52 किलोमीटर है। परन्तु बोहर गांव में नहरों पर पुल निर्माण का कार्य चलने के कारण रोडवेज बसों को बोहर से बाइपास होते हुए दिल्ली रोड का चक्कर काटते हुए रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचना पड़ता था। जिसकी वजह से रोडवेज ने सोनीपत से रोहतक का किराया 55 रुपए प्रति यात्री से बढ़ाकर 60 रुपए प्रति यात्री किया हुआ था।
अब सीधे शीला बाईपास से ही गुजरेंगी बसें, समय की भी होगी बचत
बोहर गांव में नहर पर पुल का निर्माण होने और गांव में सडक निर्माण का काम भी पूरा होने के बाद अब रोडवेज की बसें सीधे बोहर से शीला बाइपास पर पहुंचगी। जिसकी वजह से सोनीपत से रोहतक के सफर में लगने वाला समय भी 10 से 15 मिनट कम हो जाएगा। जिसका सीधा फायदा यात्रियों को होगा। इससे पहले रोडवेज की बसों को सोनीपत-रोहतक सडक मार्ग से बोहर के पास से बाईपास का इस्तेमाल करते हुए सांपला-रोहतक मार्ग पर पहुंचना पड़ता था।
शनिवार को चली महज 73 बसें, यात्रियों को करना पड़ा इंतजार
वहीं दूसरी तरफ से सोनीपत बस डिपो पर परिचालकों की कमी की वजह से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शनिवार को भी मकर संक्रांति पर्व के चलते रोडवेज ने सोनीपत बस अड्डे से महज 73 बसों को ही सडक पर उतारा। जिसकी वजह से सोनीपत से दिल्ली, सोनीपत से खानपुर, सोनीपत से पानीपत, सोनीपत से बागपत सहित विभिन्न रूटों पर घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ा। बता दे कि सोनीपत बस डिपो में अब रोडवेज की 54 बसें ही शेष रह गई है। वहीं किलोमीटर स्कीम के तहत रोडवेज के पास मौजूदा समय में करीब 42 बसें है। परिचालकों की कमी की वजह से शनिवार और रविवार को बसों के संचालन में दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
सोनीपत से रोहतक तक का किराया अब पांच रुपए कम कर दिया गया है। जिसकी वजह यह है कि पहले बसों को बोहर गांव से बाइपास से गुजरते हुए अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ता था। लेकिन अब नहर पर पुल बनने के बाद बसें सीधे शीला बाइपास से ही गुजरेंगी। ऐसे में किराया पांच रुपए कम कर दिया गया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। - राहुल जैन, जीएम, सोनीपत रोडवेज।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS