किसानों को राहत : हरियाणा सरकार ने फसली ऋण की अदायगी की तिथि बढ़ाई

किसानों को राहत : हरियाणा सरकार ने फसली ऋण की अदायगी की तिथि बढ़ाई
X
पहले रबी फसल की भुगतान की तिथि 01.09.2020 से 28.02.2021 तक थी तथा जिसका भुगतान 30.06.2021 या इससे पूर्व किया जाना था, इसे बढ़ाकर 31.08.2021 कर दिया गया है।

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बताया है कि राज्य सरकार ने कोविड महामारी की मार झेल रहे किसानों को राहत देते हुए महत्वपूर्ण घोषणा की है जिसके तहत रजिस्ट्रार सहकारी समितियों द्वारा राज्य के किसानों को प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से दिए गए फसली ऋणों की अदायगी के भुगतान की तिथि को बढाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस घोषणा के अंतर्गत रबी फसल की भुगतान की तिथि 01.09.2020 से 28.02.2021 तक थी तथा जिसका भुगतान 30.06.2021 या इससे पूर्व किया जाना था, इसे बढ़ाकर 31.08.2021 कर दिया गया है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार, खरीफ फसल 2021 के अग्रिम की तिथि, जो 01.03.2021 से 31.08.2021 थी, उसे भी बढ़ाकर 30.09.2021 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घोषणा से राज्य के करीब 3 लाख 50 हज़ार किसानों को लगभग 35 करोड़ रूपये की ब्याज राहत प्राप्त होने की संभावना है जोकि किसानों की भलाई के लिए एक सराहनीय कदम है।

Tags

Next Story