यात्रियों को राहत : मेरठ व चंडीगढ़ रूट पर बढ़ी रोडवेज बसों की संख्या, सालासर रूट पर शुरू हुई बस सेवा

Sonipat News : रोडवेज विभाग (Roadways Department) ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सोनीपत से मेरठ व सोनीपत से चंडीगढ़ रूट पर बसों की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है। जिसके बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। रोडवेज विभाग ने सोनीपत से चंडीगढ़ रूट पर बसों की संख्या को 17 से बढ़ाकर 24 कर दिया है, वहीं मेरठ रूट पर बसों की संख्या को 1 से बढ़ाकर 2 कर दिया है। यात्रियों की मांग के चलते विभाग की तरफ से कदम उठाया गया है।
बता दें कि सोनीपत बस अड्डे से दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा यात्री किसी न किसी कार्य से चंडीगढ़ जाते है। उक्त रूट पर 17 बसें तैनात होने के बावजूद यात्रियों को बसों की कमी खल रही थी। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रोडवेज विभाग द्वारा चंडीगढ़ रूट पर 7 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। वहीं मेरठ रूट पर महज 1 बस ही चलती थी, जोकि दिन में दो चक्कर लगाती थी। एक बार बस निकल जाने के बाद मेरठ रूट के यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता था। ऐसे में रोडवेज ने उक्त रूट पर एक अतिरिक्त और चलाई है।
खाटूश्याम मंदिर तक चलने वाली बस सेवा
वहीं दूसरी तरफ रोडवेज विभाग ने सोनीपत से खाटूश्याम मंदिर के लिए भी बस सेवा शुरू की है। शुरुआत में उक्त बस का रूट सोनीपत से रोहतक, भिवानी, लोहारु से निर्धारित किया गया था। परन्तु उक्त रूट से यात्रा लम्बी होने व किराया अधिक होने के कारण बस में पर्याप्त यात्री नही पहुंच रहे थे। ऐसे में रोडवेज विभाग ने खाटूश्याम के लिए रूट बदल दिया। जोकि यात्रियों को रास आने लगा है और शनिवार और रविवार को सोनीपत से ही बस में पर्याप्त बुकिंग हुई है। रोडवेज की बस अब सोनीपत से झज्जर, नारनौल, नीम का थाना क्षेत्र से होते हुए सीधे खाटूश्याम पहुंच रही है। इसके अतिरिक्त विभाग ने सालासर रूट पर भी बस सेवा शुरू कर दी है। बता दे कि सालासर व खाटूश्याम मंदिर के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए निर्देश परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दिए थे।
विभाग की तरफ से बेड़े में नई बसों को गत माह पहले भेजा था। जिसके बाद यात्रियों को रूटाें पर सुविधा देने के लिए लगाया गया है। चंडीगढ़ रूट पर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 7 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया गया है। अब रूट पर 17 से बढकर बसों की संख्या 24 हो गई है। मेरठ रूट पर भी एक बस बढ़ाई गई है। खाटूश्याम रूट पर अब पर्याप्त यात्री मिलने शुरू हो गए है। - राहुल जैन, महाप्रबंधक सोनीपत डिपो।
ये भी पढ़ें- CM मनोहर लाल बोले : खंड विकास अधिकारी जीपीडीपी बनाकर जल्द अपलोड करवाएं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS