दैनिक यात्रियों को राहत : नांगल चौधरी से इफको चौक गुरुग्राम तक चलेगी रोडवेज बस, ये है शेड्यूल

नारनौल। गुरुग्राम, दिल्ली व रेवाड़ी जाने वाले यात्रियों को अवैध वाहनों में सफर करने की जरूरत नहीं, क्योंकि विधायक डा. अभय सिंह यादव की सिफारिश पर विभाग ने नांगल चौधरी से इफको चौक गुरुग्राम तक रोडवेज बस चलाने का निर्णय लिया है। रोजाना सुबह 5:10 बजे नांगल चौधरी के अस्थाई बस स्टैंड से बस चलेगी। जिससे सैकड़ों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी।
आपको बता दें कि नांगल चौधरी तहसील के अंतर्गत 100 से अधिक गांव व ढाणियां हैं। विभिन्न गांवों के हजारों युवा दिल्ली व गुरुग्राम में नौकरी करते हैं। जिन्हें ड्यूटी के लिए सुबह नौ बजे कार्यालय में पहुंचना होता हैं, लेकिन नांगल चौधरी से गुरुग्राम के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं। जिस कारण सुबह सैकड़ों लोग अवैध वाहनों के इंतजार में सड़क के किनारे खड़े रहते हैं। घंटों इंतजार के बाद उन्हें अवैध वाहनांे की मदद से नारनौल पहुंचना पड़ता है। दैनिक यात्रियों का कहना है कि अवैध वाहन चालकों को सवारियों का लालच होता है, इसलिए रास्ते में रूकते हुए चलते हैं। इतना ही नहीं क्षमता से अधिक सवारियों होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। साथ ही निजी वाहन चालक मनमर्जी किराया वसूलते हैं, जिससे परेशान ग्रामीणों ने हलका विधायक डा. अभय सिंह यादव को समस्या से अवगत करवाया था। उन्होंने रोडवेज विभाग के महाप्रबंधक को बस सेवा शुरू करने की हिदायत दी थी। इसके बाद जीएम ने सुबह 5:10 नांगल चौधरी के अस्थाई बस स्टैंड से एक्सप्रेस बस चलाने के निर्देश जिला निरीक्षक को दिए हैं। शेड्यूल के मुताबिक सोमवार की सुबह यात्रियों को बस सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
सुरक्षित सफर कर पाएंगे दैनिक यात्री
नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने बताया कि नांगल चौधरी से रोजाना सैकड़ों यात्री अवैध सवारी वाहनों की मदद से नारनौल आते हैं। यहां से उन्हें बस पकड़कर गुरुग्राम, दिल्ली जाना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग पर नांगल चौधरी से इफको चौक गुरुग्राम तक एक्सप्रेस बस सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। दिल्ली जाने वाले यात्री इफको चौक से मेट्रो पकड़ सकेंगे।
यात्रियों को भागदौड़ की परेशानी से मिलेगी निजात
पंचायत समिति के चेयरमैन कर्मपाल यादव, भुंगारका के सरपंच राजेंद्र प्रसाद, कमानिया के सरपंच मखनलाल, जिलेसिंह दताल, बिक्रम सिंह ने विधायक डा. अभय सिंह यादव का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि नांगल चौधरी से 5:10 बजे चलने वाली बस से सैकड़ों दैनिक यात्रियों को भागदौड़ की परेशानी से निजात मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS