विद्यार्थियों को राहत : कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई

विद्यार्थियों को राहत : कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई
X
दाखिले को लेकर अन्य शेड्यूल उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. जींद

उच्चत्तर शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी दाखिला विद्यार्थियों को राहत देते हुए देर शाम शेड्यूल में बदलाव किया है। अब विद्यार्थी छह सितंबर तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। दाखिले को लेकर अन्य शेड्यूल उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किया जाएगा। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि दो सितंबर थी।

इस बार कालेजों में दाखिले के लिए मारामारी रहेगी और मेरिट लिस्ट भी ऊंची रहेगी। जींद के राजकीय प्रियदर्शनी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश्वरी कौशिक ने बताया कि विद्यार्थी छह सितंबर तक कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। बाकि का शेड्यूल उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किया जाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग ने वीरवार देर शाम शेड्यूल में बदलाव किया है।

Tags

Next Story