ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों को राहत : प्रोफाइल अपडेट करने में Family ID की अनिवार्यता हटाई

हरिभूमि न्यूज : जींद
पिछले काफी समय से तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों को राहत देते हुए शिक्षा विभाग ने प्रोफाइल अपडेट करने में परिवार पहचान पत्र की अनिवार्यता को हटा दिया है। हालांकि शिक्षकों को शेष विवरण अपलोड करना अनिवार्य होगा। ट्रांसफर ड्राइव पर जाने वाले शिक्षकों को सबसे ज्यादा परेशानी परिवार पहचान पत्र को अपडेट करने में आ रही थी, जिससे वह पूरा विवरण समय पर अपलोड नहीं करवा पा रहे थे। ट्रांसफर ड्राइव पर जाने से पहले शिक्षकों को एमआइएस पोर्टल में व्यक्तिगत व अपना सर्विस विवरण सत्यापित करा कर अपलोड कराना अनिवार्य है।
इसके साथ-साथ अब तक दाखिल हुए विद्यार्थियों का विवरण भी पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य था। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को 14 जुलाई तक शत-प्रतिशत विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे ताकि विभाग तबादले की प्रक्रिया को शुरू कर सके। हालांकि एमआइएस पोर्टल में आ रही तकनीकी खामी के कारण शिक्षकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी परिवार पहचान को अपडेट करने में हो रही थी। कम शिक्षकों ने ही पोर्टल पर दोनों प्रोफाइल का विवरण अपलोड किया था। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को राहत देते हुए प्रोफाइल अपडेट करने में परिवार पहचान पत्र की अनिवार्यता को हटा दिया है। अब शिक्षकों द्वारा शीघ्र ही शत-प्रतिशत विवरण पोर्टल पर अपलोड करने की संभावना है।
परिवार पहचान पत्र की अनिवार्यता को हटाया : बीईओ
खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने बताया कि शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर ड्राइव पर जाने से पहले शिक्षकों से अपना व्यक्तिगत और सर्विस विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को राहत देते हुए प्रोफाइल अपडेट के कार्य में परिवार पहचान पत्र की अनिवार्यता को हटा दिया हे। अब शिक्षक पूरा विवरण पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। विवरण अपलोड होने के बाद तबादला प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS