Sonipat : 22 साल से भाई-बहन का रिश्ता यूं निभा रहा चिकित्सक

विनोद राठी : गन्नौर
पैसे के लालच में जहां आज भाई- बहन के रिश्तों में दूरी बन रही है वहीं एक ऐसा भी मामला है कि 22 साल पहले अपने बच्चे को अस्पताल में गंभीर हालत में दवाई दिलाने गई महिला ने चिकित्सक को यह कहा कि भाई मेरे बेटे की जान बचा ले अपने भाई का जिंदगी भर अहसान नहीं भूलूंगी।
इस बात से भावुक चिकित्सक ने भी महिला के सिर पर हाथ रखते हुए बेटे का इलाज कर धर्म बहन का रिश्ता जोड़े रखने की वायदा किया और उसे 22 साल से अपनी सगी बहन की तरह निभा रहा है। ये चिकित्सक सोनीपत के बाल रोग विशेषज्ञ डा. नरेंद्र मित्तल है। जब वह अपनी पत्नी डा. दीपमाला मित्तल के साथ बीएसटी रोड पर समाज सेविका प्रोमिला धनखड़ के घर पर राखी बंधवाने पहुंचे तो उनकी बहन अपने भाई के इंतजार में अपने परिवार की महिलाओं के साथ स्वागत के लिए खड़ी थी।
समय हो तो घर पर आकर बंधवाते राखी : प्रोमिला
धर्म बहन प्रोमिला धनखड़ ने बताया कि रक्षाबंधन पर भाई डा. नरेन्द्र व भाभी अक्सर समय निकालकर राखी बंधवाने आते है। ऐसा बहुत कम होता है कि उन्हें राखी बांधने जाना पड़े। जब जाती है तो इनता अधिक मान-सम्मान मिलता है कि आत्मा कहती है कि ऐसा सम्मान मेरी सभी बहनों को मिले। वे गरीब व जरूरतमंद बच्चों की ईलाज में भी उनके कहने पर कई बार मदद करते है। धर्म बहन बनाकर पूरी जिम्मेदारी निभा रहे डा. नरेन्द्र मित्तल ने बताया कि मेरी बहन जब आई थी उनका बच्चा बहुत सीरयस था। वह बहुत घबराई हुई विलाप कर रही थी। पहले उसका हौसला बढ़ाया और उनके रिश्ते की भावानात्मक बुनियाद बनी। तब से रिश्ते बने हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS