हांसी सब डिपो में हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संगठन का पुर्नगठन

हांसी सब डिपो में हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संगठन का पुर्नगठन
X
प्रवक्ता धर्मपाल बूरा ने बताया कि वीरवार (Thursday) को इस चुनाव में विभिन्न पदों पर कई उम्मीदवारों को चयनित किया गया। सभी चयनित उम्मीदवार हमेशा रोडवेज हितों को ध्यान में रखते हुए डिपो को सम्मानजनक श्रेणी में लाने का प्रयत्न करेंगे।

हांसी सब डिपो में वीरवार को हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संगठन का पुर्नगठन के लिए चुनाव (Election) हुआ, जिसमें संगठन के विभिन्न पदों पर निर्विरोध रूप से उम्मीदवार चुने गए। प्रवक्ता धर्मपाल बूरा ने बताया कि वीरवार को इस चुनाव में विभिन्न पदों पर कई उम्मीदवारों को चयनित किया गया। सभी चयनित उम्मीदवार हमेशा रोडवेज हितों को ध्यान में रखते हुए डिपो को सम्मानजनक श्रेणी में लाने का प्रयत्न (try) करेंगे।

प्रवक्ता धर्मपाल बूरा ने बताया कि हांसी सब डिपो में हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संगठन का पुर्नगठन में प्रधान सोनू बास को चुना गया है, जबकि उप प्रधान के पद पर पवन पूनियां, सेकेटरी सत्यनारायध जमावड़ी, सह सचिव संदीप मातो भैणी, कोषाध्यक्ष कर्ण सिंह गुराना, संगठन सचिव अमर फौजी, सचिव कुंगड़, भीम, मुख्य सलाहकार अनिल इंदौरा, नरेश दलाल, कृष्ण गुरानाव व मंगतराम बास को जिम्मेदारी दी गई है।

कमेटी चुनाव के समय अतिथिगण में धर्मपाल बूरा, चंद्रफूल, सुरेश डाटा, राममेहर बास, प्रदीप, राकेश बेरवाल सीसर, अमर, विरेंद्र, सत्यनारायण, मंदीप गढ़ी, कर्ण सिंह सहित अन्य सदस्य भी शामिल थे।

Tags

Next Story