बेअदबी मामला : फरीदकोट कोर्ट में राम रहीम की 29 को पेशी, जेल अधीक्षक ने एसपी से मांगी सुरक्षा, डेरा प्रमुख ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका

बेअदबी मामला : फरीदकोट कोर्ट में राम रहीम की 29 को पेशी, जेल अधीक्षक ने एसपी से मांगी सुरक्षा, डेरा प्रमुख ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका
X
पंजाब के फरीदकोट की कोर्ट ने 2015 के गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 29 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिए हैं।

हरिभूमि न्यूज. रोहतक

पंजाब के फरीदकोट की कोर्ट ने 2015 के गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 29 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिए हैं। इन आदेशों के मिलने के बाद रोहतक की सुनारियां जेल के अधीक्षक ने रोहतक एसपी को पत्र लिखा है। एसपी की तरफ से बुधवार को पत्र का जवाब दिया गया है, लेकिन अभी यह फैसला नहीं हो पाया है कि पेशी व्यक्तिगत ताैर पर करवाई जाएगी या वीसी से होगी। संवेदनशील मामला होने के चलते बड़े स्तर पर मंथन किया जा रहा है। गुरमीत की पेशी के लिए हरियाणा और पंजाब पुलिस को काफी बंदोबस्त करने पड़ेंगे।

पंजाब पुलिस की विशेष जांच दल ने 2015 में बरगाड़ी में हुए गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के एक मामले में कोर्ट से गुरमीत राम रहीम को प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए लाने की अनुमति मांगी थी। एसआईटी के अनुरोध पर कोर्ट ने रोहतक की सुनारिया जेल के अधीक्षक को आदेश जारी कर गुरमीत राम रहीम को 29 अक्टूबर को कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया है।

मामले के अनुसार, गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब से एक जून 2015 को श्री गुरुग्रंथ साहिब का स्वरूप चोरी हुआ था। इस मामले में तत्कालीन एसआटी प्रमुख द्वारा जुलाई 2020 में सात डेरा प्रेमियों को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में एसआइटी द्वारा पेश किए गए चालान में इन सात लोगों के अलावा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम व डेरा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के तीन सदस्यों समेत 11 आरोपितों को नामजद किया गया था। डेरा प्रमुख को नामजद करने के बाद इन सवा साल में एसआइटी द्वारा हरियाणा की सुनारिया जेल से बाबा राम रहीम को फरीदकोट लाने के काफी प्रयास किए गए, लेकिन एसआईटी को सफलता नहीं मिली। कोर्ट ने सोमवार को जारी आदेश में सुनारिया जेल के अधीक्षक को लिखा है कि वे गुरमीत राम रहीम को 29 अक्टूबर की सुबह 9:30 बजे कोर्ट में पेश करें। साथ ही आरोपित की पेशी के लिए जरूरी प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया है।

राम रहीम ने आदेश रद्द करने की मांग की

फरीदकोट की अदालत ने गुरमीत राम रहीम को गिरफ्तार कर प्रोडक्‍शन वारंट के जो आदेश दिए थे उसके खिलाफ राम रहीम ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की मांग करते हुए यह आदेश रद्द करने की मांग की है। हाई कोर्ट के जस्टिस अमोल रतन सिंह आज इस मामले पर सुनवाई करेंगे।बरगाड़ी में 2015 को हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में पंजाब पुलिस की एसआइटी ने डेरा सच्चा सौदा मुखी गुरमीत राम रहीम से पूछताछ करने की तैयारी की है इसी के तहत फरीदकोट की अदालत ने गुरमीत राम रहीम को लाने के लिए प्रोडक्‍शन वारंट जारी किया है।

हत्या के मामले में हुई थी उम्रकैद की सजा

सीबीआई की विशेष कोर्ट ने डेरा के पूर्व प्रबंधक रणतीज सिंह की हत्या के 19 साल पुराने मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह और चार अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके अलावा अगस्त 2017 में सीबीआई की पंचकूला स्थित विशेष कोर्ट ने गुरमीत को साध्वी यौन उत्पीड़न मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई थी। तभी से राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। जबकि पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में 2019 में उम्रकैद की सजा हुई थी।

बृहस्पतिवार को ही हो पाएगा निर्णय

रामरहीम की फरीदकोट की कोर्ट में पेशी होनी है। जिसे लेकर जेल अधीक्षक की तरफ से पत्र मिला है। पत्र का जवाब दिया गया है। रामरहीम की कोर्ट में पेशी काे लेकर अंतित निर्णय बृहस्पतिवार को ही हो पाएगा। -उदय सिंह मीणा, एसपी रोहतक

Tags

Next Story