Corona Pandemic : कोविड की Third Wave से निपटने के लिए आक्सीजन व नाइट्रोजन टैंकरों की मांगी रिपोर्ट, सभी को अलर्ट रहने के आदेश

हरिभूमि न्यूज सोनीपत
प्रशासन ने आक्सीजन और नाइट्रोजन सप्लाई करने वाले टैंकरों के बारे में जानकारी मांगी है। सभी टैंकर वाहनों में जीपीएस लगा होने और उसके सक्रिय होने की रिपोर्ट बनाकर भेजने के आदेश दिए हैं। सभी टैंकर के मालिकों और चालकों के नंबर भी परिवहन अधिकारियों को रखने को कहा गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आक्सीजन सप्लाई की संभावना को देखते हुए यह तैयारी की जा रही है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण के बावजूद लोगों में आक्सीजन का स्तर स्थिर है। उसके बावजूद सरकार ने आपात स्थिति की तैयारी करनी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में संक्रमण के गंभीर होने के साथ ही आक्सीजन की जरूरत भी पड़ सकती है। ऐसे में आक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन की तैयारियां की जा रही हैं। इसी वजह से प्रशासन ने परिवहन विभाग से रिपोर्ट मांगी है कि आक्सीजन और नाइट्रोजन ले जाने वाले टैंकर अपने यहां पर कितने हैं। उन सभी की मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट मांगी गई है। सभी में जीपीएस लगा होने और उसके सक्रिय होने की रिपोर्ट परिवहन विभाग के अफसरों को शासन को भेजनी है। सभी टैंकरों के मालिकों और चालकों के नंबर भी परिवहन विभाग में रखने को कहा गया है। जिससे आपात स्थिति में इनको तत्काल बुलाया जा सके।इसके साथ ही जिले में आक्सीजन प्लांटों की स्थिति भी मांगी गई है। इससे जरूरत पड़ने पर कभी भी आक्सीजन को एक स्थान से दूसरे पर लाने-लेजाने का कार्य किया जा सकेगा।
शासन के निर्देश के बाद आक्सीजन और नाइट्रोजन के टैंकरों की फिटनेस कराई जा रही है। इनकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। जरूरत के समय पर सरकार के निदेर्शानुसार इनका प्रयोग किया जा सकेगा। - राजेश मलिक, सड़क सुरक्षा अधिकारी - सोनीपत।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS