जींद में रेस्क्यू अभियान जारी : राइस मील मलबे के नीचे दबे मजदूर का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

हरिभूमि न्यूज : जींद
जींद में हॉट रोड पर राइस मील मलबे के नीचे दबे दूसरे मजदूर को निकालने के लिए पिछले 12 घंटों से रेस्क्यू अभियान जारी है। दो दर्जन से ज्यादा वेल्डर कटर के साथ रात भर मजदूर जुटे रहे। बावजूद इसके मलबे के नीचे दबे मजदूरों को नहीं निकाला जा सका। अब करनाल से 15 वेल्डर को बड़े कटर के साथ बुलाया गया है। काबिलेगौर है कि हॉट रोड़ पर बने राइस मिल की दीवार गिर गई थी और भारी-भरकम बॉयलर भी 10 गया जिसमें दो मजदूर मलबे के नीचे दब गई।
एक मजदूर समस्तीपुर निवासी नीतीश के शव को छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से निकाल लिया गया था लेकिन उसका जीजा बेगूसराय निवासी सूरज पिछले 30 घंटों से मलबे के नीचे दबा हुआ है। भारी-भरकम मशीनरी के झुक जाने के कारण रेस्क्यू कार्य में अमले को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। झुकी हुई मशीनरी को काटने के लिए जिले के दो दर्जन से ज्यादा वेल्डर को कटर के साथ बुलाया गया है। जिन्होंने रात भर रेस्क्यू अभियान को जारी रखा लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। आखिरकार करनाल से 15 वेल्डर को भारी भरकम कटर के साथ बुलाया गया है ताकि झुकी हुई मशीनरी को काट कर वहां से हटाया जा सके और मलबे के नीचे दबे मजदूर सूरज को निकाला जा सके। सफीदों शहर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। करनाल से कुछ लोगों को बुलाया गया है ताकि मलबे के नीचे दबे मजदूर को निकाला जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS