हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित
X
यह शोध पत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार व सहायक आचार्य डॉ. अशोक जांगड़ा के निर्देशन में तैयार किया गया। शोध पत्र में प्रमुख रूप से प्राकृतिक उत्पादों के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला गया है।

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Haryana) के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों का शोध पत्र एल्सेवियर प्रकाशन के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल जर्नल न्यूरोसाइंस एंड बायोबिहेवियरल रिव्यूज (इम्पैक्ट फैक्टर 9.05) में टारगेटिंग एंडोप्लामिक रेटिकुलम स्ट्रेस यूजिंग नेचुरल प्रोडेक्ट इन न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर विषय पर प्रकाशित हुआ।

यह शोध पत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार व सहायक आचार्य डॉ. अशोक जांगड़ा के निर्देशन में तैयार किया गया। शोध पत्र में प्रमुख रूप से प्राकृतिक उत्पादों के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला गया है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विभाग और शोध से जुड़े शिक्षकों व विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके कार्य की सराहना की।

स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड सांइसेज की डीन प्रो. नीलम सांगवान व शोध अधिष्ठाता ने भी इस उपलब्धि के लिए विभाग की प्रशंसा की। इस शोध पत्र के संबंध में डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि प्राचीन काल से ही भारत में रोग उपचार हेतु जड़ी-बूटियों का उपयोग किया जाता रहा है। इस प्रतिष्ठित पत्रिका शोध पत्र का प्रकाशन उल्लेखनीय है।


शोध पत्र के संबंध में डॉ. अशोक जांगड़ा ने कहा कि हमारी प्रकृति औषधियों का एक समृद्ध स्रोत है। इस सिग्नलिंग मार्ग को लक्षित करने वाले प्राकृतिक उत्पाद तंत्रिका संबंधी रोगों के लिए नए चिकित्सीय मार्ग प्रदान कर सकते हैं।

Tags

Next Story