अब किसी भी स्टेशन पर करवा सकते हैं रिजर्वेशन कैंसिल

अब किसी भी स्टेशन पर करवा सकते हैं रिजर्वेशन कैंसिल
X
लॉकडाउन (Lockdown) में आमजन स्टेशन पर पहुंचकर रिजर्वेशन कैंसिल (Cancil) नहीं करवा पा रहे थे, जिस कारण रेलवे ने ऐसे यात्रियों को राहत दी है। आरक्षण काउंटर पर यह सुविधा शुरू की गई है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। गांव जाने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) से पहले टिकट बुक करा चुके प्रवासी इन दिनों स्टेशन पर रिजर्वेशन कैंसिल कराने पहुंच रहे हैं। इनकी सुविधा के लिए रेलवे ने एक जरूरी कदम उठाया है। अब किसी भी स्टेशन पर जाकर टिकट कैंसिल (Cancil) कराई जा सकती है। टिकट कैंसिल कराने की समय सीमा भी बढ़ाकर छह महीने तक की जा चुकी है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश आदि राज्यों के हजारों लोग बहादुरगढ़ में रहते हैं। हर साल फरवरी-मार्च में ये लोग अपने गांव में जाते हैं। इस दफा भी बहुत से लोगों ने गांव जाने के लिए टिकट बुक कराई, लेकिन कोरोना वायरस के चलते रेलों का संचालन बंद कर दिया गया। लॉकडाउन में लोग टिकट कैंसिल भी नहीं करा पाए। अभी कुछ समय पहले स्पेशल गाडि़यों में सीट बुकिंग के लिए रिवर्जेशन काउंटर खोले गए। शुरुआत में गोरखधाम एक्सप्रेस के जरिये काफी लोग यहां से गए जरूर, लेकिन अब टिकट कैंसिल का आवेदन करने के लिए ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं। इसलिए भीड़भाड़ रहती है। अभी कोरोना का प्रभाव कम नहीं हुआ है। इस वजह से देश के कई स्टेशन पर फिर से रिजर्वेशन काउंटर बंद कर दिए गए हैं।

पहले से टिकट बुक करा चुके लोगों को राहत देने के लिए हाल ही में रेलवे ने टिकट कैंसिल कराने का टाइम पीरियड छह माह का कर दिया था। इसी कड़ी में अब रेलवे ने आरक्षण टिकट वापस करने वाले यात्रियों को यह भी सुविधा दी है कि किसी भी आरक्षण कांउटर पर अपना टिकट वापस करा सकते हैं। आरक्षण टिकट का पूरा पैसा उसी ट्रेन का वापस होगा, जिसको लॉकडाउन के दौरान निरस्त किया गया है। रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर सुनील कुमार ने बताया कि बहुत से ऐसे यात्री हैं, जिन्होंने यहां के स्टेशन से टिकट बुक कराई लेकिन रहते थोड़ी दूर हैं। ऐसे यात्री अपने नजदीकी स्टेशन पर जाकर टिकट कैंसिल करा सकते हैं।



Tags

Next Story