Job : हरियाणा में जल्द शुरू होगी यह भर्ती, सरकार ने सभी विभागों से मांगा खाली पदों का ब्यौरा

चंडीगढ़। प्रदेश में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पदों ( ग्रुप डी ) को भरने की तैयारी है। सरकार की ओर से सभी महकमों और बोर्ड-निगमों को लिखित में भेजकर उनके विभाग में खाली पदों की डिमांड मांग ली गई है। खास बात यह है कि वर्ष 2018 में हुई भर्ती के दौरान चयनित पूर्व सैनिकों ने ज्वाइन नहीं किया था, जिस कारण पद खाली रह गए हैं।
मुख्य सचिव आफिस की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक और मुख्य प्रशासक, आयुक्तों और उपायुक्तों को लिखित आदेश जारी किए हैं। पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित रिक्त पदों की जानकारी पांच दिसंबर तक सामान्य प्रशासन विभाग की मेल पर भेजनी होगी और छह दिसंबर तक नोडल अधिकारी व्यक्तिगत रूप से भी सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव को जानकारी देंगे।
ड्रोन पायलट के पद भी भरने की तैयारी
मानव संसाधन सूचना विभाग ने ड्रोन संचालन के लिए ड्रोन पायलट के 7 पदों पर अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं । एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में डिग्री धारी युवा 31 दिसंबर तक विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। अनुबंध तीन साल के लिए होगा। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर यह भर्तियां होंगी। इसी तरह मानव संसाधन प्रबंधन सिस्टम (एचआरएमएस) पर डाटा अपलोड नहीं करने वाले अफसर-कर्मचारियों को राहत देते हुए अंतिम तिथि दस दिसंबर तक बढ़ा दी है। अगले शुक्रवार तक पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जा सकेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS