हरियाणा : मुख्यमंत्री ऑफिस संभाल रहे अफसरों के विभागों में बड़ा फ़ेरबदल

आखिरकार राज्य सरकार की ओर से सीएमओ (मुख्यमंत्री आफिस) में तैनात अफसरों के विभागों में फेरबदल करते हुए कुछ को जहां अतिरिक्त जिम्मेदारी बढ़ा दी है। वहीं कुछ से बोझ कम कर दिया गया है, उसके बावजूद मुख्यमंत्री मनोहरलाल के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढ़ेसी पर ओवरआल जिम्मेदारी रहेगी। राज्य सरकार की ओऱ से शुक्रवार को जारी एक सूची में विभागों को लेकर हालात साफ किए गए हैं। सीएम के मुख्य प्रधान सचिव और सीएम के प्रधान सचिव ,अतिरिक्त प्रधान सचिव और उप प्रधान सचिव के कार्यभार में बदलाव किया गया है। सीएम के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी को वित्त, गृह और आबकारी एवं कराधान,सिंचाई और जेल विभाग सहित कुल 13 विभाग देकर सबसे साफ कर दिया गया है कि वे ही चौथे तल पर सबसे पावरफुल अफसर हैं। कुल मिलाकर डीएस ढेसी ओवरआल प्रभारी रहेंगे।
सीएम प्रधान सचिव वी उमाशंकर को सिविल एविएशन,परिवहन और खनन विभाग की जिम्मेदारी समेत छह विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। वैसे, उमाशंकर का बोझ कुछ हलका किया गया है। सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल को श्रम एवं रोजगार और बिजली विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है, व्यस्त और मृदुभाषी अफसर अमित अग्रवाल के कंधों पर पहले से कईं अहम जिम्मेदारी हैं। डिप्टी प्रधान सचिव आशिमा बराड़ को कृषि ,सहकारिता ,सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग भी दिया गया है, जो पहले विभाग चले आ रहे हैं, यह उनके अतिरिक्त है।
सीएम एडवाजर रिसोर्स मोबाइलाजेशन योगेंद्र चौधरी की जिम्मेदारी में कोई बदलाव नहीं किया गया, उनके पास कुल 8 महकमे रहेंगे। प्रिंसिपल ओएसडी नीरज दफ़्तौर और ओएसडी भूपेश्वर दयाल के विभाग में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रिंसिपल ओएसडी नीरज दफ़्तौर पर सूचना विभाग और ओएसडी भूपेश्वर दयाल सीएम विंडों शिकायतों को ही देखेंगे जो पहले ही इनके पास है। इसी क्रम में सीएम आफिस में ओएसडी को सुधांशु गौतम को ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी और सामान्य तबादले देखेंगे। इसी तरह से चौथे तल पर बैठने वाले ओएसडी सतीश कुमार के विभागों में भी कोई फेरबदल नहीं हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS