BSEH Result : कम्पार्टमेंट परीक्षा 10th & 12th का परिणाम जारी

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) द्वारा सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक)विशेष अवसर एक दिवसीय कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी, 2021 को करवाया गया था, जिसका परिणाम 29 जनवरी को घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद.ने जारी एक प्रेस व्क्तव्य में बताया कि सेकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 42.67 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 14,955 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 6,381 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 8,372 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है व 202 परीक्षार्थी अनुतीर्ण रहें। इस परीक्षा में 8,625 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 3,896 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 45.17 रही तथा 6,330 प्रविष्ट छात्राओं मे से 2,485 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 39.26 रही।
उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा का परिणाम 43.15 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 9,556 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 4,123 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 5,063 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है व 370 परीक्षार्थी अनुतीर्ण रहें। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 6,749 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2,900 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 42.97 रही तथा 2,807 प्रविष्ट छात्राओं मे से 1,223 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 43.57 रही। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS