HBSE : डीएलएड परीक्षाओं का परिणाम घोषित, बोर्ड की वेबसाइट पर देखें

HBSE : डीएलएड परीक्षाओं का परिणाम घोषित, बोर्ड की वेबसाइट पर देखें
X
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद नक बताया कि परीक्षा की संस्थावार परिणाम शीट्स संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी तथा परीक्षा में रि-अपीयर, फेल रहे छात्र-अध्यापकों के आगामी परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र भी सम्बन्धित संस्था की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध पैनल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएंगे।

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) द्वारा संचालित डीएलएड प्रवेश वर्ष-2019 (प्रथम वर्ष नियमित), डीएलएड प्रवेश वर्ष-2018 (प्रथम वर्ष रि-अपीयर व द्वितीय वर्ष नियमित) एवं डीएलएड प्रवेश वर्ष-2017 (प्रथम व द्वितीय वर्ष रि-अपीयर) परीक्षाएं अक्टूबर-2020 का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से देख सकते हैं। यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने दी।

उन्होंने बताया कि वार्षिक प्रणाली के तहत डीएलएड प्रथम वर्ष-2019 (नियमित)परीक्षा में 11,534 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 5,380 उत्तीर्ण रहे एवं 6,154 छात्र-अध्यापकों की रि-अपीयर आई है, जिनकी पास प्रतिशतता 46.64 रही है। इस परीक्षा में 7,545 छात्र-अध्यापिकाओं में से 3,804 छात्र-अध्यापिका उत्तीर्ण हुई है, जिनकी पास प्रतिशतता 50.42 रही है तथा 3,989 छात्र-अध्यापकों में से 1,576 छात्र-अध्यापक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 39.51 रही है। उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार डीएलएड द्वितीय वर्ष-2018 (नियमित)परीक्षा में 15,551 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 10,184 उत्तीर्ण रहे एवं 5,367 छात्र-अध्यापकों की रि-अपीयर आयी है, जिनकी पास प्रतिशतता 65.49 रही है। इस परीक्षा में 10,185 छात्र-अध्यापिकाओं में से 7,232 छात्र-अध्यापिका उत्तीर्ण हुई है, जिनकी पास प्रतिशतता 71.01 रही है तथा 5,366 छात्र-अध्यापकों में से 2,952 छात्र-अध्यापक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 55.01 रही है।

उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष-2018 (रि-अपीयर) परीक्षा में 4,542 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 2,779 उत्तीर्ण रहे एवं 1,763 छात्र-अध्यापक फेल रहें, जिनकी पास प्रतिशतता 61.18 रही है। इस परीक्षा में 2,544 छात्र-अध्यापिकाओं में से 1,623 छात्र-अध्यापिका उत्तीर्ण रही है, जिनकी पास प्रतिशतता 63.80 रही है तथा 1,998 छात्र-अध्यापकों में से 1,156 छात्र-अध्यापक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 57.86 रही है।

बोर्ड सचिव ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष-2017 (रि-अपीयर)परीक्षा में 1,028 छात्र- अध्यापक प्रविष्ट हुए जिनमें से 453 उत्तीर्ण रहे एवं 575 छात्र-अध्यापक नॉट फिट फॉर डिप्लोमा रहें, जिनकी पास प्रतिशतता 44.07 रही है। इस परीक्षा में 529 छात्र-अध्यापिकाओं में से 228 छात्र-अध्यापिका उत्तीर्ण हुई है, जिनकी पास प्रतिशतता 43.10 रही है तथा 499 छात्र-अध्यापकों में से 225 छात्र-अध्यापक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 45.09 रही है।

उन्होंने आगे बताया कि डीएलएड द्वितीय वर्ष-2017 (रि-अपीयर)परीक्षा में 1,528 छात्र- अध्यापक प्रविष्ट हुए जिनमें से 1,063 उत्तीर्ण रहे एवं 465 छात्र-अध्यापक नॉट फिट फॉर डिप्लोमा रहें, जिनकी पास प्रतिशतता 69.57 रही है। इस परीक्षा में 826 छात्र-अध्यापिकाओं में से 593 छात्र-अध्यापिका उत्तीर्ण हुई है, जिनकी पास प्रतिशतता 71.79 रही है तथा 702 छात्र-अध्यापकों में से 470 छात्र-अध्यापक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 66.95 रही है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा की संस्थावार परिणाम शीट्स संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी तथा परीक्षा में रि-अपीयर, फेल रहे छात्र-अध्यापकों के आगामी परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र भी सम्बन्धित संस्था की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध पैनल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि डीएलएड (रि-अपीयर-फेल) के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपये प्रति विषय है, एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर-फेल परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200 रूपये अतिरिक्त होगा व अधिकतम परीक्षा शुल्क 2000 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक होगा। उन्होंनेे आगे बताया कि आगामी परीक्षा वर्ष-2021 के लिए रि-अपीयर, फेल रहे छात्र-अध्यापकों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथियां बिना विलम्ब शुल्क 10 जनवरी से 24 जनवरी, 100 रुपये प्रति परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क सहित 25 जनवरी से 28 जनवरी, 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 29 जनवरी से 31 जनवरी तथा 01 फरवरी से 5 फरवरी तक 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित आवेदन कर सकते हैं।

Tags

Next Story