Jind : रिटायर्ड बीएसएफ कर्मी ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर दी जान

Jind News : जींद जिले के गांव पिंडारा रेलवे स्टेशन के निकट एक बीएसएफ से रिटायर्ड व्यक्ति ने रेलगाड़ी के आगे आत्महत्या कर ली। परिजनाें ने मृतक को मानसिक रूप से परेशान बताया है। रेलवे थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनो को सौंप दिया है।
गांव पिंडारा के निकट जींद-पानीपत रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति ने रेलगाड़ी के आगे जान दे दी। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। जेब से मिले कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान गांव निडाना निवासी छुटन (57) के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया की छुटन बीएसएफ से रिटायर्ड था। पिछले कुछ दिनाें से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसी परेशानी के चलते गत दिवस शाम को वह घर से निकल गया। रेलवे पुलिस से उन्हें घटना की सूचना मिली। रेलवे पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
रेलवे थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनाें ने मानसिक रूप से परेशान बताया है। मृतक बीएसएफ से रिटायर्ड था। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनाें को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें- एमएम यूनिवर्सिटी की छात्रा ने पीजी में फंदा से लटककर जान दी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS