करनाल लाठीचार्ज मामले की जांच शुरू, रिटायर्ड जस्टिस एसएन अग्रवाल ने अधिकारियों संग किया मंथन, कही ये बात

चंडीगढ़। राज्य के करनाल जिले में गत दिनों किसानों पर लाठीचार्ज और एसडीएम के वीडियो वायरल मामले मनोहरलाल सरकार की ओर से गठित जांच आयोग ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है। एक सदस्यीय आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस एसएन अग्रवाल ने सोमवार को चंडीगढ़ में प्रदेश के गृह सचिव राजीव अरोड़ा के साथ में मुलाकात कर विधिवत कामकाज की शुरुआत कर दी है।
बताया गया है कि एसएन अग्रवाल सोमवार को दोपहर के बाद में करनाल के लिए रवाना हुए औऱ अग्रवाल करनाल में उपाय़ुक्त के साथ में बैठक कर आगे के लिए मंथन करने गए थे। अग्रवाल के मुताबिक किसानों पर किए गए लाठीचार्ज और कथित वीडियो को लेकर जांच का समय एक माह दिया गया है लेकिन जांच में किसान आंदोलन को लेकर कुछ बाकी तथ्य भी जोड़ने पड़़े तो वक्त ज्यादा लग सकता है। अग्रवाल ने कहा कि वे पूरे मामले में एसपी, डीसी और मौके के अधिकारी, कर्मचारी, प्रतय्क्ष दर्शियों को नोटिस जारी कर बुलाएंगे, सभी के बयान दर्ज होंगे, और जांच की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा।
अग्रवाल ने यह भी कहा कि आयोग को निजी सचिव और जो भी मैनपावर जांच के लिए चाहिए, उस संबंध में भी राज्य सरकार के एसीएस को माध्यम से अवगत कराया गया है, ताकि जांच कामकाज सुचारू रुप से चल सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS