खाना खाकर घूमने निकले रिटायर रेलवे कर्मचारी को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मारी, मौत

खाना खाकर घूमने निकले रिटायर रेलवे कर्मचारी को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मारी, मौत
X
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया व परिजन के बयान के आधार पर उन युवकों केखिलाफ केस दर्ज कर लिया।

यमुनानगर : रात का खाना खाने के बाद सैर पर निकले रिटायर रेलवे कर्मचारी को तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार तीन युवकों ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत यमुनानगर के ट्रामा सेंटर में लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया व परिजन के बयान के आधार पर उन युवकों केखिलाफ केस दर्ज कर लिया। मौके से तीनों युवक फरार हो गए । उनकी बाइक को लोगों ने पकड लिया । मृतक की पहचान अविनाश निवासी गुरूतेग बहादुर नगर जगाधरी वर्कशाप के रूप मे हुई । मृतक के बेटे सुरेंद्र ने बताया कि उनके पिताजी कल रात 9 बजे के करीब खाना खाने के बाद गली में सैर करने के लिए निकले थे कि गलत साइड से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने टक्कर मार दी। जिसके चलते वह सड़क पर गिर गए और गम्भीर रूप से घायल हो गए। इन्हें तुरंत ही ट्रामा सेंटर में लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

फरकपुर थाने के जांच अधिकारी दल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। 174 के तहत कार्रवाई की गई है और आगामी जांच जारी है।

Tags

Next Story