खुलासा : दोस्त ने ही किया युवक का मर्डर, धड़ से गर्दन अलग कर गड्ढे में दबा दिया शव

हरिभूमि न्यूज : भट्टूकलां ( फतेहाबाद )
फतेहाबाद के गांव दैयड़ से 23 जून से लापता युवक मोहन लाल उर्फ मोनू शव गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल के पास गड्ढे से बरामद हुआ है। हत्या के बाद उसे गर्दन धड़ से अलग कर दोनों को यहां दफनाया गया था। मोहनलाल के दोस्त संदीप पर उसकी हत्या कर शव को यहां दफनाने का आरोप है। आरोपी संदीप को सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर ही मंगलवार देर रात को शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया। मोहनलाल की हत्या कर शव दफनाने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और रात को भारी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भेजा। बुधवार को अस्पताल में पहुंचे ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर काफी रोष था। ग्रामीणों के रोष को देखते हुए अस्पताल में काफी पुलिस बल तैनात किया गया था। शव की गली सड़ी हालत में होने के कारण उसका अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
लापता युवक के भाई राजेंद्र ने पुलिस को शिकायत देकर उसके भाई का अपहरण करने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता ने कहा था कि 23 जून को रात को संदीप कुमार ने उसके भाई को घर से अपने बाइक पर बैठाकर प्राइवेट स्कूल में सोने के लिए अपने साथ लेकर गया था। उसके बाद से मोहनलाल का कोई अता-पता नहीं था। मोहनलाल के परिजनों ने बताया कि संदीप जाखड़ और मोहनलाल दोनांे में अच्छी दोस्ती थी। संदीप जाखड़ हालांकि गांव कागदाना का रहने वाला है लेकिन अब वह अपने रिश्तेदार राजेश ढ़ाका के साथ गांव दैयड़ में स्कूल चलाता है। उन्होंने आरोप लगाया था कि संदीप जाखड़ ने मोहनलाल के खाते से अपने खाते में 2 लाख 85 हजार भी ट्रांसफर करवाएं। मोहनलाल के लापता होने के बाद संदीप पुलिस जांच में शामिल हुआ, लेकिन 28 जून को वह भी अचानक गायब हो गया।
परिजनोंं ने इस मामले में 1 जून को भट्टू थाने का घेराव कर आरोप लगाया था कि किसी साजिश के तहत मोहनलाल को गायब किया गया है और इसमें संदीप के साथ स्कूल में हिस्सेदार राजेश व अन्य लोग भी शामिल है। इस पर डीएसपी चंद्रपाल ने ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत करवाया था। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को गुमशुदगी के साथ आरोपी संदीप के खिलाफ अपहरण के आरोप में भी मामला दर्ज कर मोहनलाल की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। मामले की जांच में जुटी सीआईए टीम ने गत दिवस संदीप को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की तो सारे मामले का पटाक्षेप हो गया। बताया जाता है कि संदीप ने अपने जीजा के गोल्डन वैली स्कूल में मोहनलाल की हत्या कर उसके शव को गड्ढा खोद दफना दिया है। मंगलवार देर रात को भारी पुलिस बल आरोपी संदीप के बताये अनुसार दैयड़ से जोगीवाला रोड स्थित गोल्डन वैली स्कूल में पहुंचा, जहां गड्ढा खोदकर 21 वर्षीय मोहन लाल का शव बरामद किया गया। मौके पर जिला पुलिस उप पुलिस अधीक्षक चन्द्र पाल, सीआईए प्रभारी राज महेंद्र व भारी पुलिस बल मौजूद रहा। परिजनों ने स्कूल को सीज करने और यहां पढ़ने वाले बच्चों को किसी अन्य स्कूल में दाखिल करवाने की भी मांग की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS