एक क्लिक पर मिलेगा रेवेन्यू रिकार्ड : पुराने राजस्व रिकार्ड का हुआ शत-प्रतिशत डिजिटलाइज

नूंह : उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि सरकार ने सुशासन की दिशा में नई पहल करते हुए मॉडर्न रेवेन्यू रिकार्ड रूम में बरसों पुराने लाखों राजस्व अभिलेखों को डिजिटलाइज कर दिया है। अब जिला मुख्यालय पर कंप्यूटर की माउस की एक क्लिक पर आसानी से अपडेट रिकार्ड मिलेगा। उपायुक्त ने बताया कि 81 लाख 99 हजार 373 ईमेज को अपलोड किया जा चुका है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला सरकार के निर्देशों की प्रभावी ढंग से पालन करते हुए जनहित में सकारात्मक कदम उठा रहा है। इसी श्रृंखला में डिजिट लाइजेशन प्रक्रिया के तहत महत्वपूर्ण राजस्व रिकॉर्ड और दस्तावेजों को प्रशासन की ओर से सूचीबद्ध किया गया है और लघु सचिवालय में भू-तल पर स्थित आधुनिक रिकॉर्ड रूम में बॉक्स में व्यवस्थित ढंग से पुराना रिकॉर्ड रखने के साथ ही रिकॉर्ड को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लिया है। यह राजस्व रिकार्ड बहुत ही पुराना है और इन सभी पर बारकोड भी लगाया गया है। राजस्व रिकार्ड को स्कैन किया गया है ताकि लोगों को डिजिटल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर के माध्यम से उनकी संपत्ति से संबंधित रिकॉर्ड अति शीघ्र उपलब्ध हो सके। यह सरकार का डिजिटलाइजेशन व पारदर्शिता की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने बताया कि अब जमीन के पुराने राजस्व रिकॉर्ड को निकलवाने के लिए आम नागरिकों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राजस्व रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन करने के बाद अब माउस की एक क्लिक पर सारा रिकॉर्ड आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। राजस्व रिकार्ड को पहले देखने और ट्रेस करने में काफी समय लगता था। सारा रिकॉर्ड कपड़े की गठडियों में बंधा होता था। कई बार पुराने रिकॉर्ड ढूंढने में कई कई दिन लग जाते थे। मॉडर्न रेवेन्यू रिकार्ड रूम से अब यह सुविधा लोगों को एक क्लिक पर तत्काल मिलेगी। संरक्षित रिकार्ड में कुछ तो बहुत ही ज्यादा पुराने हैं।
उन्होंने कहा कि मॉडर्न रिकॉर्ड रूम में सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है जो पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत है। रिकॉर्ड रूम में रिकार्ड को बॉक्स में व्यवस्थित ढंग से रखा गया है, जिससे रिकार्ड ढूंढने में परेशानी नहीं आती। प्रत्येक बॉक्स पर एक बार कोड लगाया गया है, जिससे रिकार्ड ढूंढने में चंद मिनट ही लगते हैं। उन्होंने बताया कि रिकार्ड रूम मे सिस्टम लगे हुए हैं, जिन पर सारा काम होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS