Mahendragarh-Narnaul News : पिस्टल के साथ पकड़ा इनामी बदमाश, हत्या के मामले में चल रहा था फरार

Mahendragarh-Narnaul News : पिस्टल के साथ पकड़ा इनामी बदमाश, हत्या के मामले में चल रहा था फरार
X
आरोपित के खिलाफ 2020 में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में आरोपित फरार चल रहा था और वांछित था। जिस पर पुलिस ने पांच हजार का ईनाम रखा हुआ था।

नारनौल। पुलिस की ओर से अवैध हथियार रखने के शौकीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सीआईए पुलिस ने थाना सदर क्षेत्र से पांच हजार रुपये के इनामी वांछित आरोपित सत्यवीर उर्फ सत्य उर्फ छोटू वासी ताजपुर अटेली को अवैध एक देसी पिस्टल, दो देसी कट्टों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपित हत्या के मामले में फरार चल रहा था।

पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि एसपी विक्रांत भूषण ने पुलिस को अपराधियों को पकड़कर उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए है। जिनकी पालना के अंतर्गत सीआईए ने थाना सदर क्षेत्र में सराय गांव के पास हाईवे बायपास पुल के नजदीक से गुप्त सूचना के आधार पर रेड कर इनामी आरोपित को काबू किया। जिसके पास दो देसी कट्टे व एक देसी पिस्टल बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए की टीम गश्त के दौरान थाना सदर क्षेत्र में मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि सराय गांव के पास हाईवे बायपास पुल के नजदीक एक युवक खड़ा हैं, जिसके पास अवैध हथियार हैं। अगर तुरंत रेड की जाए तो आरोपित को मौके से अवैध हथियारों के साथ पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर सीआईए टीम ने उक्त स्थान पर रेड की। जहां पर खड़ा एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। टीम ने उसको काबूकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सत्यवीर बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो देसी कट्टे व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित के खिलाफ 2020 में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में आरोपित फरार चल रहा था और वांछित था। जिस पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम रखा हुआ था। आरोपित के खिलाफ थाना सदर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story