पश्चिम बंगाल निवासी युवती से दुष्कर्म व छेड़खानी के केस में आरोपितों पर इनाम घोषित

पश्चिम बंगाल निवासी युवती से दुष्कर्म व छेड़खानी के केस में आरोपितों पर इनाम घोषित
X
पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के अनुसार वारदात में अति वांछित आरोपितों पकड़ने में मदद करने अथवा आरोपितों के संबंध में पुख्ता सूचना देने वाले व्यक्ति को नगद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की जाएगी।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़/झज्जर

टीकरी बार्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने आई पश्चिम बंगाल निवासी युवती के साथ हुए छेड़खानी व दुष्कर्म के मामले में अति वांछित तीन आरोपितों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के अनुसार वारदात में अति वांछित आरोपितों पकड़ने में मदद करने अथवा आरोपितों के संबंध में पुख्ता सूचना देने वाले व्यक्ति को नगद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की जाएगी।

एसपी राजेश दुग्गल ने बताया कि 11 अप्रैल को पीड़िता अनिल मलिक, जगदीश बराड़, अंकुर सांगवान, अनूप चनोट व एक महिला के साथ पश्चिम बंगाल से दिल्ली के लिए चली थी। वह अनूप व अनिल के साथ उनके टेंट में रही थी। यहां पर उसके साथ छेड़खानी व गलत काम किए जाने के आरोप लगे हैं। हालांकि बाद में कोरोना की चपेट में आने के बाद 30 अप्रैल को शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। फिर पीड़िता के पिता की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने 9 मई को आईपीसी की धारा 120बी, 365, 354, 376डी, 342 व 506 के तहत अभियोग दर्ज किया गया। एसपी द्वारा जांच पड़ताल तथा दोषियों की धरपकड़ के लिए एसआईटी का गठन किया गया था।

डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी में सिटी एसएचओ विजय कुमार, महिला थाना प्रभारी नीलम, सीआईए-टू प्रभारी मनोज कुमार तथा साइबर सैल प्रभारी चांद राम शामिल हैं। मुकदमे की जांच में अब तक 20 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है एसआईटी द्वारा तफ्तीश लगातार जारी है। एक आरोपित अंकुर की अग्रिम जमानत याचिका अदालत से खारिज हो चुकी है। पूछताछ के दौरान पुष्टि होने पर अनिल मलिक निवासी पोचन पुर दिल्ली, अनूप निवासी गांव चिनौत हिसार तथा अंकुर निवासी चरखी दादरी को पकड़वाने के लिए पुलिस ने अब सूचना देने वाले को नकद इनाम देने की घोषणा की है।

Tags

Next Story