एक लाख का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

एक लाख का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
X
बदमाश की जींद के अलावा रोहतक, बहादुरगढ़, गुरूग्राम पुलिस को तलाश थी। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपित अशोक राठी गैंग का गुर्गा है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

जुलाना थाना पुलिस ने हत्या, जानलेवा हमला करने के मामलों में एक लाख रुपये इनामी बदमाश को काबू कर उसके कब्जे से एक पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, दो मैग्जीन बरामद की हैं। बदमाश की जींद के अलावा रोहतक, बहादुरगढ़, गुरूग्राम पुलिस को तलाश थी। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपित अशोक राठी गैंग का गुर्गा है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

जुलाना थाना पुलिस गांव शादीपुर के निकट गश्त कर रही थी। उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने संदेह के आधार पर युवक को रोक कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, दो मैग्जीन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान गांव कुलताना जिला रोहतक निवासी अंकित के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि तीन जून 2018 को उसने गांव रोहद निवासी जसबीर को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल किया था।

वहीं चार जुलाई 2018 को गांव हाजीपुर निवासी नरेंद्र को गोलियां मारी थी। 24 अगस्त को शहर थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने अंकित को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया था। 15 जुलाई 2020 को अंकित व उसके साथियों ने गांव अलीपुरा गुरूग्राम के सरपंच मनोज डागर की गोली मार कर हत्या कर दी थी। सरपंच की हत्या के मामले में आरोपित फरार था। गिरफ्तारी न होने पर हरियाणा पुलिस ने अंकित पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। जुलाना थाना पुलिस ने अंकित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने आरोपित को एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपित से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि आरोपित पर हत्या, जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम सहित पांच मामले दर्ज हैं। हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस ने आरोपित पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। फिलहाल आरोपित को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।


Tags

Next Story