ऊर्जा संरक्षण पर मिलेगा दो लाख रुपये तक का इनाम, 23 दिसम्बर तक करें अप्लाई

कैथल : अतिरिक्त उपायुक्त संवर्तक सिंह ने बताया कि बिजली की खपत को कम करने व ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें औद्योगिक, व्यवसायिक, सरकारी व गैर सरकारी संस्थान शामिल रहेंगे। उन्हें 2 लाख रुपये तक इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बड़े औधोगिक व व्यवसायिक संस्थानों जिनमें एक मेगावाट से अधिक लोड के उपभोक्ता को पुरस्कार राशि के तौर पर मुख्यमंत्री द्वारा सर्टिफिकेट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। पंजीकृत माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइसेस (एमएसएमई ) औधोगिक संस्थान जिनका कनेक्टेड लोड 100 किलोवाट से 1 मेगावाट तक है, ऐसे उपभोक्ताओं को पुरस्कार राशि के रूप में 2 लाख रुपये तक मिलेंगे। इसी तरह सरकारी भवन व कार्यालय जिनका कनेक्टिंग लोड 30 किलोवाट से 500 किलोवाट तक है उनको एक लाख रूपये तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा किसी व्यक्ति विशेष द्वारा उर्जा संरक्षण क्षेत्र में कोई नया अनुसंधान एवं विकास का उल्लेखनीय कार्य किया हो तो उसे भी 2 लाख रुपये तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी संवर्तक सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति, संस्थान या औधोगिक इकाई ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के कार्यक्रम में भाग लेना चाहते है, वे अपने नामांकन भरकर लघु सचिवालय स्थित कमरा न. 206 में आगामी 23 दिसम्बर तक दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट www.hareda.gov.in पर या किसी भी कार्यदिवस में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS