Rewari : एनआरआई रिश्तेदार बनकर लगाया 11 लाख का चूना

Rewari : एनआरआई रिश्तेदार बनकर लगाया 11 लाख का चूना
X
साइबर ठगों ने एनआरआई रिश्तेदार बनकर एक युवक को 11 लाख रुपये का चूना लगा दिया। जब रिश्तेदार से फोन पर बात हुई, तो उसे ठगी का पता चला। साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद उन खातों को सीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी, जिनमें यह राशि ट्रांसफर हुई है।

Rewari : सेक्टर-4 निवासी एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने एनआरआई रिश्तेदार बनकर 11 लाख रुपये का चूना लगा दिया। जब रिश्तेदार से फोन पर बात हुई, तो उसे ठगी का पता चला। साउथ रेंज साइबर थाना (cyber station) पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद उन खातों को सीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी, जिनमें यह राशि ट्रांसफर हुई है।

पीड़ित पूर्णचंद ने बताया कि उसके ताऊ की लड़की की ससुराल धारूहेड़ा है। उसका पति राजेश कुमार कनाड़ा में जॉब करता है। उसकी अक्सर राजेश से फोन पर बात होती रहती है। 24 जून को उसके पास व्हाट्स एप कॉल से कनाडा से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को उसका रिश्तेदार बताते हुए कहा कि उसके क्लांइट की मां गुरुग्राम अस्पताल में दाखिल है। उसे पैसों की सख्त जरूरत है। वह उसके खाते में डॉलर में पैसे डलवा देगा। फोन पर बात करने वाले को रिश्तेदार राजेश समझकर उसने उसके बताए गए नंबरों पर पहले दो बार में एक लाख रुपये डलवाए। इसके बाद वह उसके क्लाइंट की मां के सीरियस होने की बात कहते हुए पैसे डलवाता रहा। इसके बाद उसकी मां का निधन होने की बात करते हुए अस्पताल खर्च का हिसाब करने के लिए पैसे डलवाए। कुल मिलाकर उससे 11 लाख रुपये कई खातों में डलवा लिए। बाद में जब उसने राजेश के पास फोन किया तो पता चला कि राजेश बनकर किसी और ने उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Ambala : भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चारों आरोपी काबू

Tags

Next Story