Rewari : 12वीं की छात्रा ने स्कूल में लगाई फांसी, गुस्साए ग्रामीणों ने अध्यापक को धुना

- विषय बदलवाने को लेकर परेशान थी छात्रा, अध्यापक बना रहा था दबाव
- पुलिस ने आरोपी अध्यापक को ग्रामीणों से छुड़वाया, जांच में जुटी
Rewari : माजरा श्योराज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा ने शुक्रवार को फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। विद्यार्थियों ने छात्रा को फांसी के फंदे पर लटके देख शोर मचाया। आवाज सुनकर आए अध्यापकों ने छात्रा को उतारकर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोपहर बाद करीब दो बजे छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना के बाद पुलिस व छात्रा के परिजन भी वहां पहुंच गए। गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल में स्कूल के एक अध्यापक की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस कर्मियों ने अध्यापक को ग्रामीणों से छुड़वाया। मॉडल टाउन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी अनुसार गांव मांढैया निवासी करीब 17 वर्षीय एक छात्रा गांव माजरा श्योराज स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। वह अपना विषय बदलवाना चाहती थी, लेकिन एक अध्यापक की ओर से उस पर विषय नहीं बदलवाने का दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वह करीब 15 दिन से परेशान थी। शुक्रवार को स्कूल में पहुंचने के बाद उसने अध्यापक से विषय बदलने के लिए आवेदन किया, लेकिन आरोप है कि अध्यापक ने उसे प्रताड़ित किया। बताया जा रहा है कि इसके बाद छात्रा ने कमरे में ही फांसी का फंदा लगा लिया। छात्रा को फंदे पर लटका देखकर अन्य छात्राओं ने शोर मचाया तो अध्यापकों ने उसे नीचे उतार कर शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोपहर बाद छात्रा ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोप लगा कि अध्यापकों ने चिकित्सकों को गुमराह कर मिर्गी दौरे की बीमारी बताया है, जिसके कारण डॉक्टर ने मिर्गी दौरे का ईलाज शुरू कर दिया अन्थया छात्रा को बचाया जा सकता था।
पुलिस के सामने अध्यापक की धुनाई
दोपहर बाद करीब 3 बजे स्कूल का एक अध्यापक भी बावल रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंच गया। मृतक छात्रा की बहन ने बताया कि इसी अध्यापक ने छात्रा के पास मिले सुसाइड नोट को फाड़ दिया था, जिसके बाद मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और अध्यापक की जमकर धुनाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करके बड़ी मुश्किल से अध्यापक को ग्रामीणों से छुड़ाया।
यह भी पढ़ें - Ambala : पहाड़ों पर हुई बरसात से टांगरी नदी में फिर आया उफान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS