Rewari: रोहतक एसटीएफ के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, सीआईए ने लिया पांच दिन के रिमांड पर

Rewari: रोहतक एसटीएफ के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, सीआईए ने लिया पांच दिन के रिमांड पर
X
रेवाड़ी में नेशनल हाइवे पर चालक को बंधक बनाकर आरोपियों 4.21 करोड़ के मोबाइल फोन लूट लिए। पुलिस ने आरोपी पर 1 लाख का इनाम घोषित कर दिया।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी: गत वर्ष 27 मई को दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर बावल के निकट लगभग 4.21 करोड़ रुपए के मोबाइलों से भरा कंटेनर लूटने के आरोपी एक लाख रुपए के इनामी बदमाश लोकेंद्र को रोहतक एसटीएफ ने गिरफ्तार करने के बाद सीआईए के हवाले कर दिया। सीआईए ने उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया है। इस लूट कांड के 3 आरोपियों को एसटीएफ व सीआईए पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

बावल स्थित डीबीजी टेक्नो इंडिया प्रा. लिमिटेड कंपनी का एक कंटेनर मोबाइल फोन भरकर नोएडा के लिए रवाना हुआ था। कंटेनर में 4.21 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन थे। नेशनल हाइवे पर पहुंचने के बाद हथियारबंद बदमाशों ने चालक कृष्ण को बंधक बना लिया था। इसके बाद कंटेनर को रोहतक की ओर ले गए। चालक को रोहतक के निकट ट्रक से फेंककर लुटेरे कंटेनर लेकर फरार हो गए थे। बाद में रोहतक पुलिस को खाली ट्रक मिला था। पुलिस ने करोड़ों रुपए की लूट के मामले को सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन किया था।

पुलिस ने आरोपियों को काबू करने के लिए लूट की वारदात में शामिल सभी आरोपियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम रखा था। इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था्र जबकि एक आरोपी एमपी के टोंक कलां निवासी देवेंद्र को रोहतक एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उसे सीआईए धारूहेड़ा के हवाले कर दिया। सीआईए ने उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया है।

Tags

Next Story