Rewari : चेन स्नैचिंग का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट से दो दिन के रिमांड पर

Rewari News : सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) करने के एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी को कोर्ट (Court) में पेश करने के बाद 2 दिन के रिमांड (Remand) पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान चेन स्नैचिंग की कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।
अंसल टाउन निवासी सुनीता 29 मई की सुबह दूध लेने के लिए घर से निकली थी। जब वह दूध लेकर घर आ रही थी, तो घर के पास आते ही बाइक सवार दो युवक उसके पास आकर रुक गए। इससे पहले वह कुछ समझ पाती, दोनों उसके गले से 3 तोला वजन की सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद मॉडल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी।
एसपी दीपक सहारण ने पुराने केसों को निपटाने का जिम्मा सीआईए स्टाफ को सौंपा हुआ है। कई पुराने केसों का खुलासा हो चुका है। अब सीआईए धारूहेड़ा ने चने स्नैचिंग के मामले में उत्तर प्रदेश के खानपुर जट्टान निवासी प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। सीआईए ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान उससे कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS