Rewari : अपोलो टायर के शोरूम में सेंध, लाखों के टायर चोरी

Rewari : अपोलो टायर के शोरूम में सेंध, लाखों के टायर चोरी
X
अपोलो टायर के शोरूम का ताला तोड़कर लाखों रुपए के महंगे टायरों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए चोरी का केस दर्ज कर लिया।

Rewari : प्राणपुरा रोड पर चोर अपोलो टायर के शोरूम का ताला तोड़कर लाखों रुपए के महंगे टायर चोरी कर ले गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए चोरी का केस दर्ज कर लिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी की फुटेज से चोरों का पता लगाने के प्रयास कर रही है।

बावल निवासी दीनदयाल सैनी की प्राणपुरा रोड पर अपोलो टायर की एजेंसी है। पुलिस शिकायत में दीनदयाल ने बताया कि वह रात को दुकान बंद करने के बाद घर चला गया था। सुबह जब दुकान पर आया तो शटर बंद था, परंतु ताले टूटे हुए थे। अंदर से 53 नए टायर गायब थे। इनमें बड़े टायरों की संख्या ज्यादा है, जिनकी कीमत प्रति जोड़ा 50 हजार रुपए से अधिक है। बाइक के भी 20 टायर चोरी हो गए। चोरी हुए टायरों की कीमत लाखों रुपण् बताई गई है। शोरूम में चोरी की सूचना दीनदयाल ने तुरंत डायल 112 नंबर पर दी। इसके बाद ईआरवी व एसएचओ बावल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Anti Crackers Campaign : दुश्मनों की गोली से शहीद हो रहे जवान, पटाखों से जीव हो रहे कुर्बान

Tags

Next Story