Rewari : अनियंत्रित होकर खड़े ट्रॉले में घुसी कार, चालक की मौत व एक घायल

Rewari : दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराकर सर्विस रोड पर खड़े ट्रॉले में घुस गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। कसौला थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गांव साल्हावास निवासी हंसराज ने हाइवे पर ढाबा खोला हुआ है। गत रात करीब साढ़े 11 बजे पंजाब के मानसा जिला निवासी धीरा सिंह ढाबे के पास सर्विस रोड पर ट्राला खडा़ करके खाना खा रहा था। इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रही एक वैगनआर कार ट्रॉले में पीछे से जा घुसी। उन्होंने पास जाकर देखा तो उसमें दो लोग फंसे थे। कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति को बाहर निकाल तुरंत अस्पताल भेजा गया। चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना कसौला थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे में गांव किशनगढ़ निवासी चालक ओमप्रकाश की मौत हो गई। कसौला थाना पुलिस ने हंसराज की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - डीएमसी का नगरपरिषद पर छापा : एक्सईएन व 2 जेई सहित 5 कर्मचारी मिले नदारद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS